फरीदाबाद हरियाणा के जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ पंचायत भवन परिसर में बनी दरगाह को मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। दिन में इसे लेकर ...
फरीदाबाद हरियाणा के जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ पंचायत भवन परिसर में बनी दरगाह को मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। दिन में इसे लेकर बजरंग दल और धर्म जागरण समन्वय संगठनों के लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया था। एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि जांच के बाद उचित कार्यवाही होगी, लेकिन रात के समय जैसे ही पुलिस हटी, अज्ञात लोगों ने दरगाह को तोड़ दिया। लापरवाही बरतने के आरोप में बल्लभगढ़ सिटी थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। क्या है मामला बल्लभगढ़ पंचायत भवन परिसर में स्थित बाबा भूरेशाह की दरगाह के खिलाफ बजरंग दल व धर्म जागरण समन्वय के पदाधिकारियों ने मंगलवार को हंगामा कर दिया। लोगों ने मौलाना के कमरे से दवा व आपत्तिजनक सामान मिलने का आरोप लगाते हुए दरगाह को हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि दरगाह को नहीं हटाया गया तो वह यहां मंदिर बनाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मौके से आपत्तिजनक किताबें मिली हैं, जो पाकिस्तान से संबंधित हैं। धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक अरविंद तिवारी के साथ पदाधिकारियों का दल मंगलवार सुबह 10 बजे पंचायत भवन में एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचा और कहा कि पंचायत भवन की दीवार पर प्रशासन ने एक एनजीओ की मदद से धार्मिक चित्र बनवाए हैं। इस दीवार के पास लोग टॉयलट करते हैं। एसडीएम त्रिलोकचंद के मौजूद न होने पर लोग प्रदर्शन करने लगे। थोड़ी देर बाद पंचायत भवन के गेट पर अन्य हिंदू संगठनों के लोग आ गए। दोपहर 12 बजे से प्रदर्शन कर रहे लोग शांत नहीं हुए। एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद ने आश्वासन दिया कि 2 दिन में नगर निगम से दरगाह की जमीन के संबंध में पता कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शाम 6 बजे प्रदर्शनकारी यहां से चले गए। पुलिस पर मौलाना को भगाने का आरोपहंगामा कर रहे लोग पंचायत भवन परिसर में बनी दरगाह पर पहुंच गए और चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मौलाना अब्दुल गफ्फार के कमरे से बड़ी संख्या में डिब्बे मिले, जिन पर बीमारियों के नाम लिखे थे। आरोप है कि कुछ डिब्बों पर वशीकरण व पुत्र प्राप्ति की दवा होने के बारे में भी लिखा था। हंगामा होने पर पंचायत भवन में मौजूद पुलिस आ गई। इसके बाद सिटी थाने से भी पुलिस पहुंच गई। कुछ देर में मौलाना वहां से चले गए। हंगामा करने वालों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने मौलाना को मौके से भगा दिया है। भारी पुलिस बल तैनात देर तक हंगामा करने के बाद प्रदर्शनकारी धरना देकर बैठ गए। इस पर बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया पहुंचे और ज्ञापन लिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पंचायत भवन से दरगाह को नहीं हटाया जाएगा, प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने दरगाह न हटने पर हनुमान मंदिर बनवाने का भी ऐलान कर डाला। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही। डीसीपी जयवीर सिंह राठी ने कहा कि मौलाना के सामान की जांच कराई जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xfccCk
https://ift.tt/3cIUzBy
No comments