Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पुंछ के जंगलों से शोपियां भागे आतंकवादी! इलाका सील कर सुरक्षाबलों ने शुरू किया ऑपरेशन

गोविंद चौहान, जम्मू जम्मू-कश्मीर के पुंछ के भाटा धूरियां में चल रहा आपॅरेशन अब कश्मीर के शोपियां तक चला गया है। आतंकवादियों के पुंछ से घे...

गोविंद चौहान, जम्मू जम्मू-कश्मीर के पुंछ के भाटा धूरियां में चल रहा आपॅरेशन अब कश्मीर के शोपियां तक चला गया है। आतंकवादियों के पुंछ से घेरा तोड़कर कश्मीर के शोपियां में भाग जाने की सूचना आ गई है। इसके बाद इस इलाके में भी आपॅरेशन को शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है लेकिन सूत्रों का कहना है कि शोपियां के अंतिम गांव हीरपोरा में आपॅरेशन को शुरू किया गया है। इस इलाके में भी जंगल को खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को पुंछ जिले के भाटा धूरियां जंगल में आतंकवादियों को देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से आपॅरेशन को शुरू किया गया था। आतंकी घुसपैठ करके इस इलाके में दाखिल हुए थे। उसके बाद आपॅरेशन के दौरान दो जेसीओ समेत नौ जवान शहीद हुए लेकिन आतंकवादी कोई भी नहीं मारा गया। इस आपॅरेशन में जंगल में बंद एक आतंकी भी मारा गया है, जो इन आतंकियों के संर्पक में बना हुआ था। उसे मौके पर लाया गया था लेकिन आतंकियों की फायरिंग में वह भी मारा गया था। इस जंगल में 24 अक्टूबर के बाद कोई फायरिंग नहीं हुई है। आपॅरेशन में करीब तीन हजार जवानों को लगाया गया है। हेलिकॉप्टर से लेकर कमांडों लगाए गए हैं लेकिन अब सूचना आ रही है कि आतंकी इस जंगल से निकल कर शोपियां में भाग गए हैं। शोपियां के हीरपोरा गांव के लोगों ने सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना दी है। इसमें बताया गया कि हथियारों से लैस आतंकियों का एक ग्रुप जंगल में आया हुआ है। इस सूचना के बाद इस इलाके को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले पुंछ का आपॅरेशन सबसे लंबा माना जा रहा था लेकिन अब इसमें लंबा क्षेत्र भी हो गया है। क्योंकि पुंछ से लेकर शोपियां तक पूरे इलाके को सील किया जा रहा है। पुंछ का इलाका मुगल रोड से कश्मीर के शोपियां से मिलता है। हीरपोरा गांव शोपियां जिले का अंतिम गांव है, जो मुगल रोड पर स्थित है। इसके आसपास जंगल का इलाका है। माना जा रहा है कि आपॅरेशन के दौरान आतंकी इस जंगल से पुंछ से शोपियां में पहुंच गए है, इसलिए कई दिनों से पुंछ के जंगल में फायरिंग नहीं हुई है। दूसरी तरफ गांव के लोगों ने सुरक्षाबलों को यह भी बताया है कि आतंकी खाने-पीने का सामान लेने के लिए लोगों के घरों तक आ गए थे। इस सूचना को अभी सुरक्षाबलों की तरफ से गुप्त रखा गया है। ताकि आतंकियों को मार दिया जा सके लेकिन इस इलाके में आतंकियों के आने के बाद साफ हो गया है कि आतंकियों का कोई ग्रुप ताजा आया है, जो पुंछ वाला हो सकता है। पुंछ का जंगल का इलाका कश्मीर के शोपियां से मिलता है। ऐसे में पूरी संभावना है कि पुंछ वाले आतंकी ही इस जंगल में आए है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nWDdpG
https://ift.tt/2ZXnY8j

No comments