Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

विवाहिता की निर्मम हत्या के बाद मानवता को शर्मसार करने वाला मामला, कुत्तों-जंगली जानवरों में नोच खाया शव

अमन राज, नवादा नवादा के जंगल में पुलिस ने एक विवाहित महिला का क्षत- विक्षत शव बरामद () किया है। टुकड़ों में बंटे शव को कुत्तों और जंगली जा...

अमन राज, नवादा नवादा के जंगल में पुलिस ने एक विवाहित महिला का क्षत- विक्षत शव बरामद () किया है। टुकड़ों में बंटे शव को कुत्तों और जंगली जानवरों ने नोच खाया है। पूरा घटनाक्रम जिले के सिरदला थाना इलाके का है। जहां मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सिरदला थाना इलाके के सांढ मंझगांवा पंचायत से सटे जंगल में एक विवाहित महिला का शव को पुलिस ने बरामद किया। महिला की हत्या के बाद दरिंदों ने सिर काटकर फेंकमहिला के शव के पास से उसका मंगलसूत्र, चूड़ी, गुलाबी कलर का स्कर्ट कपड़ा आदि भी जंगल में देखा गया। शव की दर्दनाक तरीके से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने और पहचान खत्म करने के उद्देश्य से महिला की हत्या के बाद धड़ से सिर को अलग कर कहीं छिपा दिया। स्थानीय लोगों ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म के बाद सबूत छुपाने के लिए बेरहमी से हत्या की आशंका जताई है। तीन-चार दिन पहले की गई वारदात, शव की दर्दनाक हालतऐसी भी संभावना जताई जा रही कि घटना को लगभग तीन-चार दिन पहले ही अंजाम दिया गया। इसके बाद शव को कुत्तों और जंगली सियार ने नोंच खाया। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। सिरदला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डीएनए परीक्षण कराया जाएगा, जिससे हो सकता है कि युवती की पहचान हो सके। थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि पहचान के लिए कपड़े और अन्य समान को रखा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पंचायत चुनाव में जीत के बाद खुशी मना रहे मुखिया समर्थकों पर हमलावहीं नवादा की एक और खबर पर नजर डालें तो मामला पंचायत चुनाव से जुड़ा है। जिसमें मुखिया का चुनाव जीतने के बाद समर्थक खुशी मना रहे थे, इसी दौरान विरोधियों ने हमला कर दिया। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दहशत फैलाने को लेकर हवाई फायरिंग भी की गई। मामला कादिरगंज थाना इलाके के लोहरपुरा पंचायत के चिलौंगिया गांव का है। हमले में 5 लोग घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाजबताया जा रहा कि यहां जीत की खुशी मना रहे मुखिया समर्थकों पर विरोधियों ने हमला कर दिया। मारपीट की गई जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोगों को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक ने बताया कि हम लोग प्रीति आदर्शी की जीत की खुशी मना रहे थे। फिर हम लोग घर की ओर जाने लगे उसी दौरान 10 से 15 की संख्या में लोग आए और मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके बाद दहशत के लिए गोलीबारी भी की गई। पूर्व मुखिया समर्थक सहित 10 लोगों पर गंभीर आरोप लगा है। लोहरपुरा में प्रीति आदर्शी 1515 वोट लाकर जीत हासिल की। वहीं दो बार की मुखिया सिहन्ता देवी 1121 मत ही हासिल कर सकी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CTepVj
https://ift.tt/3D3ClVL

No comments