Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां रद्द हुई है...

भोपाल दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां रद्द हुई हैं। वहीं, कुछ गाड़ियों के रूट बदले गए हैं। इसकी वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह रेल खंड पर मानिकगढ़-विहिरगांव-विरुर स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इसी के कारण इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है। साथ ही कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी ले लें। ये गाड़िया हैं रद्द
  1. गाड़ी संख्या 02277 तिरुपति-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 09.11.2021 को रद्द
  2. गाड़ी संख्या 02278 जम्मूतवी-तिरुपति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12.11.2021 को रद्द
  3. गाड़ी संख्या 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 08.11.2021 को रद्द
  4. गाड़ी संख्या 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05.11.2021 को और 12.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी इन गाड़ियों के रूट बदले
  5. दिनांक 09.11.2021 और 13.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का रूट बदला है।
  6. दिनांक 08.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06318 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- नागपुर-गोंदिया-रायपुर-टीलागढ़-विजियानगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर गंतव्य को जाएगी।
  7. दिनांक 03.11.2021 और 10.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मजरी जंक्शन-पिम्पलखूटी, मुदखेड़-निजामाबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
  8. 08.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02645 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मजरी जंक्शन-पिम्पलखूटी-निजामाबाद-सिकंदराबाद-पीजीडीपी-गुंटूर जंक्शन-तेनाली जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
  9. दिनांक 02.11.2021, 04.11.2021, 06.11.2021, 07.11.2021, 08.11.2021, 09.11.2021, 11.11.2021 एवं 13.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06250 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्स्प्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खण्डवा-भुसावल-मनमाड़-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर-गुंटकल होकर गंतव्य को जाएगी।
  10. दिनांक 03.11.2021, 05.11.2021, 06.11.2021, 07.11.2021, 08.11.2021, 10.11.2021, 12.11.2021 एवं 13.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06249 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वया-गुंटकल-रायचूर-वाड़ी-सोलापुर-दौंड-मनमाड़-भुसावल-खण्डवा-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।
  11. दिनांक 07.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- इटारसी-खंडवा-अकोला जंक्शन-नांदेड़-निजामाबाद-सिकन्दराबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
  12. दिनांक 09.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- इटारसी-खण्डवा-अकोला जंक्शन-नांदेड़-मुदखेड़-निजामाबाद-काचीगुड़ा होकर गंतव्य को जाएगी।
  13. दिनांक 06.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्स्प्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खण्डवा-भुसावल-मनमाड़-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर होकर गंतव्य को जाएगी।
  14. दिनांक 06.11.2021 एवं 13.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02646 कोचुवेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- तेनाली जंक्शन-गुंटूर जंक्शन-पीजीडीपी-सिकंदराबाद-निजामाबाद-पिम्पलखूटी-मजरी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
  15. दिनांक 03.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05016 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-रायचूर-वाडी-सोलापुर-दौंड-मनमाड़-भुसावल-खंडवा-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।
  16. दिनांक 04.11.2021 और 11.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड़-पिम्पलखूटी-मजरी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
  17. दिनांक 06.11.2021 और 13.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06593 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-सिकंदराबाद-निजामाबाद-नांदेड़-अकोला जंक्शन-खंडवा-इटारसी होकर गंतव्य को
  18. जाएगी।
  19. दिनांक 09.11.2021 और 13.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खंडवा-अकोला जंक्शन-नांदेड़-निजामाबाद-सिकंदराबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
  20. दिनांक 10.11.2021 और 14.11.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी 02791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया सिकंदराबाद-निजामाबाद-नांदेड़-अकोला जंक्शन-खंडवा-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CKyTjQ
https://ift.tt/3CGAruV

No comments