भरतपुर भरतपुर कोतवाली थाना इलाके के सुभाष नगर में रविवार को मामूली विवाद के चलते दो भाइयों ने पड़ोसी बाप बेटे को मौत घाट उतार दिया। आरोपिय...

भरतपुर भरतपुर कोतवाली थाना इलाके के सुभाष नगर में रविवार को मामूली विवाद के चलते दो भाइयों ने पड़ोसी बाप बेटे को मौत घाट उतार दिया। आरोपियों ने बाप-बेटे को उनके घर में घुसकर गोली मारी, जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी मृतक के घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक व्यक्ति के हाथ में हथियार भी है। वीडियो में गोली चलने की भी आवाज साफ़ सुनाई दे रही है। मृतक के भाई चंदन ने बताया कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र, सुभाष कॉलोनी में रहता है। सुरेंद्र का बेटा सचिन गांव से भरतपुर रहकर NDA की तैयारी कर रहा था। शनिवार देर शाम सुरेंद्र के घर उसके रिश्तेदार का बेटा आया हुआ था। सुरेंद्र के रिश्तेदार के बेटे की सुरेंद्र के पड़ोस में रहने वाले लाखन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर सुरेंद्र के रिश्तेदार के बेटे ने लाखन के थप्पड़ मार दिया और मौके से फरार हो गया। शनिवार को सुरेंद्र के घर पर की थी आरोपियों ने फायरिंगघटना के बाद लाखन ने कुछ देर बाद सुरेंद्र के घर फायरिंग कर दी। लेकिन सुरेंद्र और बेटा सचिन घर से बाहर नहीं निकले। शनिवार को लाखन की ओर से की गई फायरिंग की सूचना सुरेंद्र के परिवार ने कंट्रोल रूम को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया। आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस गली के बाहर चक्कर लगाकर चली गई। अगर पुलिस देर रात ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती तो आज बाप बेटे जिंदा होते। राजीनामा के वक्त आरोपी घर में घुसे और गोली मार दी रात को हुए झगड़े के बाद आज सुबह सुरेंद्र के घर पर आसपास के लोगों की मौजूदगी में राजीनामा हो रहा था। इस दौरान वहां लाखन और उसका भाई दिलावर भी मौजूद था। राजीनामे के वक्त दोबारा सुरेंद्र और लाखन के बीच कहासुनी हो गई। इतने में लाखन अपने घर से हथियार निकाल कर लाया और उसने सुरेंद्र के पैर और जांघ पर गोली मार दी। जब यह घटना हुई तो सचिन दूध लेकर अपने घर में घुसा ही था सचिन ने लाखन का विरोध किया तो लाखन ने सचिन को भी गोली मार दी और फरार हो गया। एक आरोपी गिरफ्तार बाप बेटे में गोली मारकर भागते समय लाखन के भाई दिलावर के पैर में चोट गई। जिसके कारण वह मौके से भाग नहीं पाया। इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दिलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दिलावर को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। आरोपी दिलावर को अस्पताल के जेल वार्ड में शिफ्ट किया: एसपी अस्पताल पहुंचे एसपी देवेंद्र विश्नोई के निर्देश के बाद दिलावर को अस्पताल के जेल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों बाप बेटे घायल पड़े हुए थे। स्थानीय लोग दोनों बाप बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mTY51S
https://ift.tt/3mPdrEK
No comments