सीतापुर नजदीक है। कभी भी आचार संहिता लगने का आदेश आ सकता है। ऐसे में हरेक नेताओं की गतिविधियों पर बड़ी बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी ब...

सीतापुर नजदीक है। कभी भी आचार संहिता लगने का आदेश आ सकता है। ऐसे में हरेक नेताओं की गतिविधियों पर बड़ी बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी बीच राजनीतिक गलियारों में एक मुलाकात से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। सीतापुर जेल में बंद एसपी सांसद आजम खान से रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह मुलाकात करने पहुंचे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शिवपाल का काफिला जिला जेल पहुंचा। गाड़ी से उतरकर शिवपाल सीधे आजम खान से मिलने पहुंचे। अब शिवपाल और आजम खान की इस मुलाकात को सियासी चश्मे से देखा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव भी आजम खान से मुलाकात कर चुके हैं। शिवपाल पार्टी में शामिल होने का दे चुके हैं आमंत्रण पिछले महीने रथयात्रा लेकर यूपी के जिलों में जनसमर्थन जुटाने के लिए शिवपाल यादव निकले थे। इस दौरान वह रामपुर भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने आजम खान को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता दिया था। शिवपाल यादव ने कहा था कि आजम खान के लिए प्रसपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने आजम खान पर हुई कार्रवाई को सरकार की बदले की भावना बताया था। बता दें कि आजम खान फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZwxoHr
https://ift.tt/3xxipJK
No comments