Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रनवे पर जब अचानक आ गया था कुत्ता, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर नहीं लैंड हो पाया फाइटर प्‍लेन

लखनऊ\सुलतानपुर के हाथों '' का लोकार्पण होने के बाद यूपी के सुलतानपुर ज‍िले में नया व‍िवाद पैदा हो गया है। समाजवादी पार्टी के नेता...

लखनऊ\सुलतानपुर के हाथों '' का लोकार्पण होने के बाद यूपी के सुलतानपुर ज‍िले में नया व‍िवाद पैदा हो गया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने ज‍िला प्रशासन पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के ल‍िए 133 कुत्‍ते मरवाने का आरोप लगाया है। सपा नेता का आरोप है क‍ि प्रधानमंत्री के एयर स्‍ट्र‍िप पर उतरने के दौरान कुत्‍ते न आ जाएं, इस कारण एक तरह से कुत्‍तों की हत्‍या करवाई गई थी। सपा नेता के आरोपों को सुलतानपुर के डीएम रवीश गुप्ता ने स‍िरे से खार‍िज कर द‍िया है। डीएम ने कहा क‍ि ज‍िले में कुत्ते मारे ही नहीं गए। एयर स्ट्रिप पर कुत्ते न आ जाएं, इसके लिए हमें तीन-चार सौ सुरक्षा कर्मियों और नगरपालिका की टीमें लगानी पड़ी थी। इस दौरान डीएम रव‍ीश कुमार ने बताया क‍ि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का आख‍िरी द‍िन सकुशल रहा वरना प्रैक्टिस के दौरान तक कभी न कभी एक कुत्ता एयर स्‍ट्र‍िप पर आ ही जाता था। डीएम ने बताया क‍ि 14 नवंबर को जो प्रैक्टिस हुई थी उसमें एक फाइटर जेट नहीं उतर पाया था। इसका कारण लास्ट टाइम पर डॉग दिखना था। ऐसे में फाइटर जेट के पायलट ने लैंड करना सही नहीं समझा और वापस चला गया। 16 नवंबर को पीएम ने क‍िया था पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का लोकार्पण दरअसल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था। सुलतानपुर ज‍िले के कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप के पास प्रधानमंत्री की जनसभा हुई थी। वीआईपी और लाखों की पब्लिक ने एयर शो देखा था। इस मौके पर जिला प्रशासन के आगे सबसे बड़ी चुनौती थी क‍ि एयर शो के दौरान एयर स्ट्रिप पर एक भी कुत्ता न आ सके। इसके लिए सुरक्षा कर्मी और नगर पालिका की टीम लगाई गई थी। सपा का है राजनीतिक स्टंट सुलतानपुर बीजेपी के प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कुत्‍ते मारने के व‍िवाद पर कहा क‍ि ऐसा कुछ नहीं है। यह एक राजनीतिक स्टंट है। क्योंकि समाजवादी पार्टी के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है। इसलिए उनके पास एक ही काम है बीजेपी पर आरोप लगाए। प्रधानमंत्री ने जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया है वो पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लॉइफ लाइन बनने वाला है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लाइटों से ऐसा सजाया गया है कि वह सिंगापुर की सड़कों से मुकाबला कर रहा है। सपा नेता ने लगाया था ये आरोप समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍हें किसी से जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री के दौरे पर सुरक्षा के लिए पूरे सुलतानपुर में 133 कुत्ते मार दिए गए। ऐसे में सुलतानपुर की पशु प्रेमी सांसद जो उस मंच पर बैठी हुई थीं उन्होंने उस पर आपत्ति नहीं कि बड़ा सवाल यह है। (इनपुट असगर नकी)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oSORCH
https://ift.tt/3kXSBBs

No comments