Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बीजेपी नेताओं से संविधान और आरक्षण को खतरा... कमलनाथ का बड़ा वार

भोपाल संविधान दिवस (Constitution Day News Update) के अवसर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ...

भोपाल संविधान दिवस (Constitution Day News Update) के अवसर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी नेता संविधान में मिले आरक्षण के अधिकार को समाप्त करना चाहते हैं। बीजेपी के नेता अक्सर आरक्षण खत्म करने का बयान देते हैं और बाद में जनता के दबाव में उस बयान को वापस ले लेते हैं। लेकिन यह बयान बीजेपी नेताओं की आत्मा से निकलता है। कमलनाथ ने कहा कि शब्दों में दिए गए बयान को तो वे वापस ले सकते हैं, लेकिन जो उनकी आत्मा में बसा हुआ है उसे वापस नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया। कमलनाथ ने कहा कि बाबा साहब ने भारत के लिए जो संविधान बनाया है, वह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं है, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि बहुत से अफ्रीकी देशों का संविधान भारत के संविधान से प्रेरित है। पूर्व सीएम ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो गांव में दलितों की बस्तियां गांव से दूर बनाई जाती थी। यह कांग्रेस पार्टी के प्रयास और बाबा साहब के बनाए संविधान का ही असर है कि आज समाज में अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों को समानता का अधिकार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न धर्म संस्कृति और इलाके हैं, इन सबको एक संविधान के अंदर लाना सबसे बड़ी चुनौती थी। कमलनाथ ने कहा कि आज का युवा व्हाट्सएप और इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। वह बहुत सारी सूचनाएं इन्हीं माध्यमों से प्राप्त करता है। लेकिन भारत की संस्कृति और परंपराओं का ज्ञान उसे इन माध्यमों से नहीं मिल सकता, वह ज्ञान तो वह अपने परिवार और बुजुर्गों से ही प्राप्त कर सकता है। बीजेपी के लोग झूठी सूचनाएं नौजवानों तक पहुंचा कर उन्हें भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के नागरिकों को जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में सिर्फ सदस्यता फॉर्म ही न भरे जाएं बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता संबंधित व्यक्तियों के साथ बैठकर उन्हें भारत के संविधान और कांग्रेस पार्टी की अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी बताएं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cMpDQR
https://ift.tt/3lafLoG

No comments