पटना बिहार विधान परिषद के परिसर में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब शराब की कई खाली बोतलें एक किनारे में फेंकी हुई मिली। परिसर के अंदर...
पटना बिहार विधान परिषद के परिसर में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब शराब की कई खाली बोतलें एक किनारे में फेंकी हुई मिली। परिसर के अंदर मिली शराब की खाली बोतलों को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर () को घेरना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव () ने बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) को पूरी तरह से विफल बताया है तो वहीं आरजेडी (RJD) ने एक वीडियो ट्वीट कर बिहार के डीजीपी (DGP Of Bihar) पर चुटकी ली। दरअसल आरजेडी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में बिहार के डीजीपी कचरे में शराब की बोतल ढूंढते दिखाई दे रहे हैं। 30 सेकेंड के इस वीडियो में डीजीपी जब कचरे को खंगाल रहे होते हैं तो वहां से एक पुलिसकर्मी गुजरता हुआ दिखाई देता है। जबकि एक शख्स खड़े होकर ये नजारा देखता हुआ दिखाई देता है। अति सुरक्षित घेरे को तोड़ विधानसभा परिसर में कैसे उपलब्ध हुई शराब?: RJD आरजेडी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- "बिहार के DGP बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल ढूंढ रहे हैं। मुख्यमंत्री और उनकी सरकार यह नहीं ढूंढती कि बिहार सीमा से शराब अंदर कैसे आयी? 5-6 जिलों एवं 30-35 थानों की सीमा पार कर पटना कैसे पहुंची? और फिर उसके बाद अति सुरक्षित घेरे को तोड़ विधानसभा परिसर में कैसे उपलब्ध हुई?" शराबबंदी फेल, इस्तीफा दें नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस विधानमंडल में मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर शराब की खाली बोतलों का मिलना अपने आप में शर्मनाक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि वह इस बात को माने कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है, और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें। शराब माफिया के साथ सीएम की तस्वीर मैंने खुद देखी: तेजस्वी तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई, खुद मुख्यमंत्री को इसकी जांच करनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर उन्होंने खुद देखी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32Mmdf8
https://ift.tt/3loJjid
No comments