Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Food Poisoning: मचा हड़कंप! नाश्ता लेते ही बिगड़ी तबीयत, 35 से अधिक बीमार लोग पहुंचे अस्पतालों में

दौसा प्रदेश के दौसा जिले (Rajasthan Dausa ) में बीती रात बड़ी घटना सामने आई है। यहां जिले के लालसोट में दूषित नाश्ता () करने से 35 से अधिक...

दौसाप्रदेश के दौसा जिले (Rajasthan Dausa ) में बीती रात बड़ी घटना सामने आई है। यहां जिले के लालसोट में दूषित नाश्ता () करने से 35 से अधिक लोगों की तबीयत खराब(35 people sick ) हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नाश्ता करने के कुछ ही देर बाद लोगों को उल्टी- दस्त (vomiting -diarrhea) और पेट दर्द (Stomach pain) की शिकायत होने लगी। इसके बाद एक के बाद एक बीमार लोग अस्पतालों (sick people hospitalized) में पहुंचने लगे। कुछ ही देर में लालसोट (Lalsot Dausa) और रामगढ़ पचवारा (Ramgarh pachwara Hospitals) के अस्पतालों में 35 से अधिक बीमार लोग पहुंच गए। चिकित्सा विभाग को मिली सूचना, तो दौड़े अधिकारी जैसे ही चिकित्सा विभाग को सूचना मिली कि दूषित भोजन के चलते 3 दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई है , तो विभागीय अमला भी मौके पर पहुंचा। लालसोट के बीसीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा लालसोट उप जिला अस्पताल में पहुंचे । साथ ही बीमार लोगों के उपचार में जुट गए। दूषित नाश्ते के सैंपल जांच के लिए भेजे इस दौरान अन्य चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी भी उपचार में जुटे रहे। इधर चिकित्सा विभाग ने दूषित नाश्ते के सैंपल (Food poisoning samples) भी लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि लालसोट शहर में एक प्रतिष्ठान का उद्घाटन कार्यक्रम (Inauguration program) था और इस कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने नाश्ता लिया था। फिलहाल 35 से अधिक लोगों का लालसोट और रामगढ़ पचवारा अस्पताल में उपचार चल रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C5dJvq
https://ift.tt/3kt48sl

No comments