मुकेश कुमार, गोपालगंज गोपालगंज में नई नवेली दुल्हन के मुखिया बनने का रोचक मामला सामने आया है। नई नवेली दुल्हन की महज 3 सप्ताह पूर्व शादी ...

मुकेश कुमार, गोपालगंज गोपालगंज में नई नवेली दुल्हन के मुखिया बनने का रोचक मामला सामने आया है। नई नवेली दुल्हन की महज 3 सप्ताह पूर्व शादी हुई थी। और शादी के बाद ही वह मुखिया बन गई। जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुचायकोट का है मामला मामला कुचायकोट के बनकटा पंचायत का है। यहां की नवनिर्वाचित मुखिया का नाम नीरा कुमारी है। नीरा गोपालगंज के चौकीदार दफादार संघ के जिलाध्यक्ष दीनानाथ मांझी की बहू हैं। बताया जाता है कि दीनानाथ मांझी की पत्नी दो बार से पंचायत चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उनका मायका यूपी में था इसलिए हर बार उनकी उम्मीदवारी का पर्चा रद्द हो जाता था। इसके बाद दीनानाथ मांझी ने अपने बेटे अरुण कुमार मांझी की शादी उचकागांव की भुवल निवासी नीरा कुमारी से की। बिना लगन के ही रचाया गया ब्याह लगन और बैंड बाजा बाराती के बिना ही ये शादी यह शादी 23 अक्टूबर को सम्पन्न हो गई। शादी के अगले सप्ताह ही नीरा ने 01 नवंबर को कुचायकोट में बनकटा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन किया। 15 नवंबर को सातवे चरण में कुचायकोट प्रखंड का चुनाव सम्पन्न हुआ। 17 नवम्बर को वोटों की गिनती की गई। वोटों की गिनती में मीरा कुमारी को 2356 वोट मिले, और नई नवेली दुल्हन करीब 1700 के रेकॉर्ड मत से मुखिया बन गई। नई मुखिया और नई दुल्हन के बड़े वादे नीरा के मुखिया बनने के बाद उनके ससुराल में लोग बेहद खुश हैं। वहीं इलाके में हर कोई बिना लगन के ही चट मंगनी पट विवाह और उसके बाद तुरंत मुखिया बनने का जिक्र कर खूब चर्चा कर रहे हैं। उधर नवनिर्वाचित मुखिया नीरा कुमारी का कहना है कि वो अपने पंचायत का विकास करेंगी और अपने किए गए वादों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32e8xcw
https://ift.tt/3FvVlOB
No comments