Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Jacket For PM Modi : भोपाल में पीएम मोदी को भेंट की जाएंगी ये 'खास' चीजें, शिवपुरी से जैकेट भी आई

शिवपुरी/भोपाल जनजातीय दिवस में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी को कुछ खास चीजें भेंट की जाएंगी। इसमें आदिवासी परिधान भी शामिल हैं। पीएम मोदी क...

शिवपुरी/भोपाल जनजातीय दिवस में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी को कुछ खास चीजें भेंट की जाएंगी। इसमें आदिवासी परिधान भी शामिल हैं। पीएम मोदी को आदिवासी कलाकार पेंटिंग भेंट करेंगे। इसके साथ ही उन्हें जैकेट, साफा-माला और तीर-धनुष भी गिफ्ट की जाएंगी। इसमें झाबुआ से मंगवाई कई जैकेट भी शामिल है। साफा और माला डिंडौरी के बौगाओं की तरफ से और तीर-धनुष जोबट के भीलों की तरफ से पीएम को भेंट की जाएंगी। इसके साथ ही संस्कृति विभाग की तरफ से पीएम मोदी को गोंड रानी कमलापति की मूर्ति दी जाएगी। वहीं, शिवपुरी में बनी मोदी जैकेट भी भोपाल मंगवाई गई है। शिवपुरी के विकासखंड बदरवास की महिला स्व सहायता समूह प्रगति ने मोदी जैकेट बनाया है। राधा दीदी और समूह इस जैकेट को लेकर भोपाल पहुंच गई हैं। महिला समूह यह जैकेट प्रधानमंत्री को भेंट करेगा। 2500 महिलाएं करती हैं जैकेट बनाने का काम मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव ने बताया कि बदरवास में 2500 महिलाएं खादी से जैकेट बनाने का काम करती हैं। इन्हीं लोगों ने मोदी के लिए विशेष जैकेट बनाई है। इसकी अभी यूपी और बिहार में डिमांड है। इसके साथ ही जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 24 प्रोडक्ट हैं, जिनका अवलोकन मोदी करेंगे। भोपाल में लगे हैं स्टॉल भोपाल में 16 स्टॉल लगे है, जिसमें से तीन स्टॉल शिवपुरी के हैं। शिवपुरी से ये महिलाएं 13 नवंबर को ही भोपाल पहुंच गईं। जैकेट का स्टॉल, मल्टीग्रेन, दलिया, बेसन, मूंगफली का तेल, साड़ी ,कुर्ता के स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों को पीएम मोदी देखेंगे। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जंबूरी मैदान भोपाल में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों के स्टॉल्स पर पहुंचकर यहां पर महिला समूह की महिला सदस्यों से चर्चा की।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/31VPfIF
https://ift.tt/3DjsRGT

No comments