जोधपुर राजस्थान के पाली जिले की सोजत मेंहदी पूरी दुनिया में अपनी खास जगह रखती है। लेकिन अब इस फेमस राजस्थान की मेहंदी का खास कनेक्शन बॉलीव...
जोधपुरराजस्थान के पाली जिले की सोजत मेंहदी पूरी दुनिया में अपनी खास जगह रखती है। लेकिन अब इस फेमस राजस्थान की मेहंदी का खास कनेक्शन बॉलीवुड से जुड़ने का जा रहा है। दरअसल कटरीना-विक्की की शादी के लिए सोजत (पाली) से मेहंदी भेजी जाएगी। खास बात यह है कि इस मेहंदी को गिफ्ट के तौर पर भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कैटरीना - विक्की की शादी में जाने वाली मेहंदी का सैंपल पास हो गया है। बताया जा रहा है कि सोजत के कारीगर मेहंदी पूरी तरह नैचुरल तरीके से मेहंदी तैयार कर रहे हैं । इसे हाथों से तैयार किया जा रहा है। वहीं इसमें किसी भी तरह के कैमिकल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। सोजत के मेहंदी कारोबारी की मानें, तो कैटरीना की शादी में तैयार होने वाली मेहंदी में 50 हजार खर्च हो या 1 लाख तक खर्च आएगा। हालांकि मेहंदी के रुपए नहीं लिए जाएंगे। सिक्स सेंस होटल में होगी शादी मीडिया रिपोटर्स के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट में सिने स्टार कटरीना कैफ-विक्की कौशल शाही अंदाज में शादी करेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 7, 8 व 9 दिसंबर तक चलने वाले शादी समारोह में मेहमानों के लिए हर तरह से खास प्लानिंग की जा रही है। इसमें जंगल सफारी से लेकर दूसरी साइट्स की खास विजिट भी शामिल है। राजस्थानी ऑथेंटिक फूड का भी रहेगा जलवा यह भी जानकारी मिली है कि कैटरीना-विक्की की शादी में फूड और स्वीट्स को लेकर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। स्पेशल स्वीट्स के लिए सवाई माधोपुर के फेमस हलवाई से संपर्क किया गया है, ताकि ऑथेंटिक फूड का जायका मेहमान ले सकें।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FDd3zE
https://ift.tt/3nKCTM9
No comments