पटना आरजेडी मुख्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है, क्योंकि जल्द ही सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पार्ट...

पटनाआरजेडी मुख्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है, क्योंकि जल्द ही सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पार्टी ऑफिस में 6 टन के वजनी लालटेन का उद्घाटन करेंगे। लालटेन की आरजेडी का चुनाव चिन्ह भी है। सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं आरजेडी सुप्रीमोअरबों रुपये के चारा घोटाले में बांका जिला कोषागार से धोखाधड़ी से पैसों की अवैध निकासी के एक मामले में लालू यादव को कोर्ट ने सशरीर पेश होने को कहा है। लालू को कल यानि 23 नवंबर को ही कोर्ट में पेश होना है। 6 टन की लालटेन का उद्घाटन परिवार के करीबी सूत्रों ने कहा कि आरजेडी कार्यालय में आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि वह 6 टन लालटेन का अनावरण भी करेंगे। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक 'लालू प्रसाद यादव कोर्ट में गवाही देने पटना आ रहे हैं, उन्होंने हमेशा अदालत के निर्देश का पालन किया है।' आरजेडी के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि लालू अदालत में पेश होने के बाद एक या दो दिन पटना में रहेंगे। उन्होंने कहा कि ' की पहल पर बनी लालटेन का अनावरण इस अवसर पर किया जा सकता है।' जाति जनगणना का मुद्दा फिर उठा सकते हैं लालू सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी सुप्रीमो के दौरे के बाद जाति जनगणना का मुद्दा आरजेडी फिर से उठा सकता है। कुशेश्वर अस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान यह मुद्दा दबा रहा। दोनों सीटें फिर से सत्ताधारी JDU के खाते में ही गईं हैं। वहीं लालू ने हाल ही में एक बयान में कहा कि देश को देश में जातिवार गणना के मुद्दे पर एक आक्रामक आंदोलन की जरूरत है, ठीक वैसे ही जैसा कृषि बिलों को लेकर किसानों ने किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DK2Cd2
https://ift.tt/3DHURUO
No comments