जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़ नीट 2021 का रिजल्ट ( result) आने के बाद जहां कैंडिडेंट्स काउंसलिंग (Neet counselling) का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इ...

जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़नीट 2021 का रिजल्ट ( result) आने के बाद जहां कैंडिडेंट्स काउंसलिंग (Neet counselling) का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इसी बीच राजधानी जयपुर (Jaipur) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नीट 2021 की काउंसलिंग से पहले यह खबर जानना आपके लिए जरूरी है। देश में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो मनचाहे मेडिकल कॉलेज (Medical College) और मैनेजमेंट सीट (Medical college management seat admission) पर एडमिशन दिलाने के बहाने लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं। जयपुर पुलिस (Jaipur police) ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है जिसमें लाखों रुपए ठगने वाले आरोपित को पश्चिम बंगाल (West Bengal) से गिरफ्तार किया है। मैनेजमेंट सीट पर MBBS में एडमिशन दिलाने का झांसा दियाआरोपित अरिजीत दास ने कटिहार मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019 की रिक्त सीट पर एडमिशन दिलाने का झांसा दिया था। इसने खुद को मेडिकल कॉलेज का डीन बताते हुए मैनेजमेंट सीट अलॉट करने की एवज में 5.50 लाख रुपए मांगे। परिवादी से बैंक खातों में रुपये जमा करवा कर अलॉटमेंट लेटर लेने के लिए बिहार बुलाया। परिवादी बिहार पहुंचा तो आरोपित अरिजीत मोबाइल स्विच ऑफ करके गायब हो गया। बिहार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है आरोपित अरिजीत दासजयपुर पुलिस के अनुसार आरोपित अरिजीत दास पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार का रहने वाला है। वह बिहार में ग्राहक सेवा केंद्र की दुकान चलाता है जहां आधार कार्ड, पेन कार्ड बनाने, बैंक खाते खोलने के साथ ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स भी करवाये जाते हैं। कम्प्यूटर का जानकार होने के कारण अरिजीत मेडिकल कॉलेज की सीटों के बारे में पूरी जानकारी रखता था। कई बैंकों में खुले हैं अरिजीत दास के बैंक अकाउंटजयपुर के छात्र से साढ़े पांच लाख रुपए ऐंठने वाले अरिजीत दास के कई बैंकों में अकाउंट खुले हुए हैं। HDFC, SBI, ICICI और बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट की डिटेल पुलिस ने ले ली है जिनमें लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। पुलिस इस आरोपित के सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3D0Grhm
https://ift.tt/3nZ36Xp
No comments