हनुमतेश्वर दयाल, नौबतपुर पटना में मंगलवार की देर रात एक शादीशुदा लड़की की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। युवती की लाश पटना से सटे नौबत...
हनुमतेश्वर दयाल, नौबतपुर पटना में मंगलवार की देर रात एक शादीशुदा लड़की की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। युवती की लाश पटना से सटे नौबतपुर में मिली। वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल भागे। पटना में महिला को मुंह में गोली मार उतारा मौत के घाट ये सनसनीखेज वारदात राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके के शेखपुरा बांध के पास की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से निकल भागे। गोली चलने की आवाज सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। युवती की लाश के पास मिला एक जिंदा कारतूस पुलिस के मुताबिक युवती की लाश के पास एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। थानेदार के मुताबिक महिला को हत्यारों ने मुंह में गोली मारी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहनावे और शक्ल-सूरत से युवती सांभ्रांत घर की दिख रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3r5bpmh
https://ift.tt/3DNe1c7
No comments