Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Patna News : पटना में डॉक्टर की बीवी को किसने किया गोलियों से छलनी? मोबाइल के सहारे सुराग तलाश रही पुलिस

पटना पटना में डेंटिस्ट की पत्नी की मर्डर केस में पुलिस को अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। मंगलवार की शाम नौबतपुर में डॉक्टर की पत्न...

पटना पटना में डेंटिस्ट की पत्नी की मर्डर केस में पुलिस को अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। मंगलवार की शाम नौबतपुर में डॉक्टर की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस को मोबाइल में सुराग की उम्मीद रिमझिम का पटना के बोरिंग रोड में ब्यूटी पार्लर है। रिमझिम के पति विश्वजीत चतुर्वेदी यूपी के गाजीपुर में डेंटिस्ट हैं और वो खुद बक्सर की रहनेवाली थीं। ये अपने 14 साल के बेटे के साथ पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के सहदेव महतो मार्ग पर कृष्णा कुंज अपार्टमेंट में एक फ्लैट में रहती थी। पार्लर स्टाफ के मुताबिक मंगलवार को रिमझिम के मोबाइल पर एक कॉल आई और वो थोड़ी देर में लौटने की बात कह वहां से निकल गईं। पुलिस को शक है कि जिसने मोबाइल पर कॉल कर रिमझिम को बुलाया उसी ने उनकी हत्या भी की। बुधवार को घरवालों ने लापता होने की दर्ज कराई थी शिकायतबुधवार को ही रिमझिम के घरवालों ने सुबह 11 बजे के करीब उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन उससे पहले ही सुबह 9 बजे पुलिस को रिमझिम की लाश नौबतपुर में मिली। किसने किया था डॉक्टर की पत्नी को कॉल? फुलवारीशरीफ एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा के मुताबिक रिमझिम मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अपने पार्लर से निकली थीं। तकनीकी जांच से पता चला है कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे उनकी हत्या की गई। पुलिस के मुताबिक वो एम्स पटना के रास्ते नौबतपुर पहुंची और लगातार फोन पर एक व्यक्ति से बात कर रहीं थीं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वो किस गाड़ी से गईं। साथ ही वो अकेली थीं या साथ में कोई और भी था। रिमझिम को एक गोली उनके मुंह में और दूसरी पेट में मारी गई। मौके से पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी मिला। रिमझिम के पास मौजूद उनके दोनों मोबाइल फोन भी नौबतपुर में हत्या वाली जगह पर ही शाम करीब साढ़े चार बजे बंद हो गए थे। लूट के लिए हत्या नहीं हुई- पुलिस सिटी एसपी (पश्चिम) अशोक मिश्रा के मुताबिक ये कांड बदला लेने की हत्या या प्रेम प्रसंग का नतीजा भी हो सकता है। उनके मुताबिक रिमझिम के शरीर पर उसके कीमती गहने मौजूद थे और उसे हाथ तक नहीं लगाया गया था। शुरुआती जांच से पता चलता है कि किसी के बुलाने पर वो खुद नौबतपुर गई थीं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xlrjKl
https://ift.tt/30YLEcd

No comments