पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर लोगों को दिवाली गिफ्ट दे दिया। अब इंतजार एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का है कि वो भी शाय...

एमपी में पेट्रोल की कीमत 6.50 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकती है। प्रदेश के लोगों को दिवाली के मौके पर यह तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से मिला है। हुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया। इसके चलते कीमतों में यह कमी आई है। डीजल की कीमतें भी 12.50 रुपये प्रति लीटर तक कम होंगी।

पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर लोगों को दिवाली गिफ्ट दे दिया। अब इंतजार एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का है कि वो भी शायद पेट्रोल पर वैट में कमी गी घोषणा कर दें, जैसा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया है।
दिवाली पर केंद्र सरकार का तोहफा

मध्य प्रदेश में पेट्रोल 6.50 रु और डीजल 12.50 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा। इसका कारण है केंद्र सरकर द्वारा एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कमी करना। दिवाली से एक दिन पहले बुधवार शाम केंद्र सरकार ने यह घोषणा की। पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 28 रुपये तक की बढ़ोतरी के बाद लोगों के लिए यह बड़ी राहत है।
एक्साइज ड्यूटी में कमी का ये होगा असर

एमपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार वैट पेट्रोल की बेसिक प्राइस पर लगाती हैं जो कंपनियां उनसे लेती हैं। बेसिक प्राइस में एक्साइज ड्यूटी भी शामिल होता है। एक्साइज ड्यूटी कम करने का केन्द्र सरकार ने जो ऐलान किया है, उससे कंपनियों की बेसिक प्राइस में कमी आ गई है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में वर्तमान में जो दाम हैं, उनमें कमी आ जाएगी।
भोपाल में 112 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा होगी कीमत

एसोसिएशन के अनुसार तीन नवंबर को भोपाल में पेट्रोल 118.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद इसकी कीमत करीब 112.30 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। राजधानी में डीजल की मौजूदा कीमत 107.73 रुपये प्रति लीटर है। अब यह करीब 95.27 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
कई राज्यों ने कम किया वैट

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्साइज ड्यूटी में कमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इसके लिए पुरी ने जो ट्वीट किया, इसमें उन्होंने राज्यों से भी वैट की दरों में कमी की अपील कर दी। इसके बाद अब तक कम से कम आठ राज्य वैट में कमी का ऐलान कर चुके हैं। बीजेपी शासित असम, उत्तराखंड, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और गोवा के मुख्यमंत्रियों ने इसकी घोषणा की है।
और कमी की उम्मीद

एमपी में भी बीजेपी की सरकार है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक वैट में कमी के बारे में कुछ नहीं कहा है। शिवराज ने एक्साइज ड्यूटी में कमी के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। इससे ये उम्मीद है कि राज्य में पेट्रोल-डीजलों की कमी में अभी और कमी आ सकती है।
एक साल में 28 रुपये प्रति लीटर तक हुआ महंगा

एमपी में पेट्रोल की कीमतें पिछले एक साल में ही करीब 28 रुपये बढ़ चुकी हैं। अक्टूबर महीने मे ही करीब 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए। 28 सितंबर के बाद से कंपनियां 26 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा चुकी हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3q5rNCI
https://ift.tt/3q5oQCc
No comments