Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'नहीं पता था काफिले में कर्नल का बेटा और पत्नी हैं...' PLA और MNPF ने ली मणिपुर हमले की जिम्मेदारी

इंफाल मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन पीपल्स लिबरेशन फ्रंट (PLA) और मणिपुर नगा पीपल्स...

इंफाल मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन पीपल्स लिबरेशन फ्रंट (PLA) और मणिपुर नगा पीपल्स फ्रंट (MNPF) ने ली है। पीएलए ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम था कि काफिले में कर्नल की पत्नी और बच्चा भी है। पीएलए के वॉर ऑफिस चीफ ने हमले में काम करने वाले और इंतजाम करने वाले को बधाई दी है। पीएलए ने रिलीज जारी करके कहा, 'शनिवार 10 बजे सुबह 46 असम राइफल्स के काफिले पर पीएलए और एमएनपीएफ ने हमला किया। इसमें 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित 6 मार दिए हैं। पीएलए और एमएनपीएफ को मालूम नहीं था कि उस काफिले में कर्नल की पत्नी और बच्चा भी है।' गौरतलब है कि मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर को निशाना बनाकर हमला किया गया। हमले में कमांडिंग अफसर विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी, उनके बच्चे समेत 7 लोग मारे गए। पीएलए ने रिलीज में कहा कि भारत सरकार ने बताया है कि ये डिस्टर्ब एरिया है और इसमें फैमिली- बच्चा लेकर नहीं जाना चाहिए। उस हमले में काम करने वाले और इंतजाम करने वाले को PLA के वॉर ऑफिस चीफ ने बधाई दी है। पीएलए संगठन के बारे में 1947 में अस्तित्व में आया पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) संगठन पहले भी ऐसे हमले कर चुका है। हालांकि शनिवार को हुए हमले को अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है। मणिपुर के चार क्षेत्रों में सक्रिय इस उग्रवादी संगठन में करीब 4000 लड़ाके हैं। इस संगठन की प्रमुख मांग मणिपुर को एक अलग देश बनाने की है। 1989 में इस संगठन ने अपना एक राजनीतिक फ्रंट बनाया, जिसका नाम रिवॉल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट (आरपीएफ) रखा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CdhFKE
https://ift.tt/3ndBn4N

No comments