Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

PM से पहले सपाइयों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कर दिया उद्घाटन, अखिलेश ने शेयर कीं तस्‍वीरें

लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के उद्घाटन से पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फीता काट दिया। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव न...

लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के उद्घाटन से पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फीता काट दिया। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। सुलतानपुर में साइकल लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उद्घाटन किया। अखिलेश ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिंचम-खिंचाई। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।' अखिलेश यादव सोमवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थे। इस मौके पर उन्होंने दूसरे दलों से आए नेताओं का सपा की सदस्यता दिलाई। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सुलतानपुर में सपा नेताओं के घर पर पुलिस घूमने लगी है। रास्ते में बोल्डर लगाकर कनेक्टिंग रोड ब्लॉक की जा रही है। बोल्डर रखने वाले रास्ते क्या बनाएंगे। भाजपा का बस चले तो हमें पार्टी कार्यालय से निकलते ही गिरफ्तार कर ले। एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता से समझौता किया गया है। रफ्तार बढ़ाने पर लोगों के कमर में दर्द होने लगेगा। ...तो साइकल चलाकर दिया उद‌्घाटन! अखिलेश ने बसपा सरकार में यमुना एक्सप्रेस-वे पर साइकल यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने हमें एक्सप्रेस-वे पर निकलने से रोका था तो सपा कार्यकर्ता कंधे पर साइकल लेकर एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गए थे और साइकल चलाकर उद‌्घाटन कर दिया था। ऐसे में इस बार भी अगर कार्यकर्ता साइकल चलाकर उद‌्घाटन कर देंगे तो सरकार क्या कर लेगी? उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर सपा सरकार एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडी बनाएगी। आजमगढ़ में नाम बदलने की अटकलों पर कहा कि जब तक नाम की पट्टी सूखेगी तब तक सपा सरकार आ जाएगी और हम फिर नाम बदल देंगे। अब 17 को अखिलेश की यात्रा इसी बीच सपा ने अखिलेश यादव की रथयात्रा के चौथे चरण का पोस्टर जारी किया है। यह यात्रा 17 नवंबर को गाजीपुर से लखनऊ तक जाएगी। इससे साफ है कि प्रशासन की अनुमति न मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मंगलवार की अपनी यात्रा टाल दी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ccOvRv
https://ift.tt/3kFEtNr

No comments