Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: बारिश ने राजस्थान में बढ़ाई ठंडक, पारा गिरा, हाड़ौती में मावठ जारी

राजस्थान के हाड़ौती समेत कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश हुई। मावठ के साथ ही अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे जा पहु...

राजस्थान के हाड़ौती समेत कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश हुई। मावठ के साथ ही अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे जा पहुंचा। कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात चूरू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.6 डिग्री, हनुमानगढ़ में 6.9 डिग्री व गंगानगर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया।

राजस्थान के हाड़ौती समेत कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश हुई। मावठ के साथ ही अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे जा पहुंचा। कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार ( weather tomorrow) को भी कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। बीती रात चूरू (churu weather) में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.8 डिग्री सेल्सियस(sikar weather), पिलानी में 7.6 डिग्री, हनुमानगढ़ में 6.9 डिग्री व गंगानगर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया।


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कई शहरों का पारा गिरा, 14 जिलाें आज भी बारिश की संभावना

राजस्थान के हाड़ौती समेत कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश हुई। मावठ के साथ ही अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे जा पहुंचा। कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात चूरू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.6 डिग्री, हनुमानगढ़ में 6.9 डिग्री व गंगानगर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया।



कोटा समेत पूरा हाड़ौती बारिश से में भीगा
कोटा समेत पूरा हाड़ौती बारिश से में भीगा

राजस्थान के हाड़ौती संभाग में गुरुवार को मावठ की बारिश गिरी। अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य मौसम विभाग ने संभाग के चारों जिलों में शुक्रवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इलाके में बादलों की गर्जना के साथ 15.6 एमएम से लेकर 64.4 एमएम तक बारिश हो सकती है।

इधर, बारिश होने से क्षेत्र के मौसम में सर्दी का प्रकोप तेज हो गया। गलन भरी हवाएं चल रही है। ऐसे में लोगों को तेज ठिठुरन का अहसास हो रहा है। लोग दिन में ही आग के सहारे बैठकर सर्दी से राहत पाने लगे हैं। मावठ की बारिश से बढ़ी गलन से सबसे ज्यादा कामगार मजदूर प्रभावित हो रहे हैं।

इधर बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ाई है, तो बारिश ने राहत भी दी। मंडियों में किसान धान की फसल व अन्य फसलें बेचने के लिए पहुंचे जहां कुछ किसानों ने अपना माल भेज दिया था और व्यापारियों ने माल खरीद लिया था माल खुले में पड़ा होने के कारण बारिश आने पर भीग गया यह तस्वीरें भामाशाह मंडी कोटा की है जहां पर बारिश से खुले में पड़ी जींस की बोरियां भीग गई।

वहीं, खेतों में अभी भी धान की कटाई चल रही है बारिश के आने से खेतों में कटी फसल भी भीगी है ऐसे में किसानों व्यापारियों को इस बारिश ने नुकसान पहुंचाया है दोनों वर्गों को लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।

तो इस मावठ की बारिश से रबी सीजन की फसलों को फायदा होगा। बताते हैं कि मावठ की बारिश रबी सीजन की रबी सीजन की फसलों के लिए वरदान साबित होगी।



उदयपुर संभाग में बारिश, अगले 24 घंटे में और होने की भी संभावना
उदयपुर संभाग में बारिश, अगले 24 घंटे में और होने की भी संभावना

बीते चौबीस घंटे में राज्य के विशेषकर उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश झाड़ोल उदयपुर में 28 मिलीमीटर दर्ज हुई है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तथा पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में भी दिखाई दे रहा है।



मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश के लिए चेताया
मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश के लिए चेताया

मौसम विभाग के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है।



सिरोही में अचानक से बदला मौसम का मिजाज, जिलेभर में बूंदाबांदी का दौर जारी
सिरोही में अचानक से बदला मौसम का मिजाज, जिलेभर में बूंदाबांदी का दौर जारी

सिरोही जिले में गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश का दौर चला। साथ ही बादलों की आवाजाही देखी गई। मौसम के बदले मिजाज से ठंडक बढ़ गई है साथ ही मौसम भी ख़ुशगवार हो गया है।

सिरोही में जिले के आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, सहित सभी जगह सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद सड़को पर पानी बहने लगा गया। वही एकाएक हुई बारिश के मौसम सुहावना हो गया है साथ ही तापमान में भी ठंडक घुल गई है। माउंट आबू, आबूरोड सहित सभी जगह सुबह से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। माउंट आबू में पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए है। वही इस मौसम में माउंट आबू घूमने आने वाले पर्यटक मौसम का मज़ा ले रहे है। वही मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे जिले में हल्की बारिश हो सकती है साथ ही बादलो का डेरा बना रहेगा।

बारिश के बाद कई जगह मावठ हो गया है वही माउंट आबू में बादलों के छटते ही सर्दी के तेज़ होने के आसार है उधर इस बूंदाबांदी से फसलों को फायदा होने का अनुमान है।



शुक्रवार को उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग में बारिश!
शुक्रवार को उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग में बारिश!

विभाग ने 18-19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।



20 नवंबर तक मौसम दिखाएगा असर
20 नवंबर तक मौसम दिखाएगा असर

मौसम विभाग के अनुसार इस तंत्र का असर कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में 20 नवंबर को भी रहेगा। हालांकि 21 नवंबर से इस तंत्र का असर समाप्त होगा तथा मौसम शुष्क रहेगा।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CvNBdl
https://ift.tt/3kLR0yz

No comments