Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: ठगी का अजब मामला, न मुलाकात की, न देखा, फिर भी पानीपुरी के ठेले पर लगा दिया चुना

शरद टाक, सिरोही राजस्थान में सिरोही के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ठग ने अलग ढंग से को अंजाम दिया। ठग ने एक पिकअप ट्रक चालक को ...

शरद टाक, सिरोही राजस्थान में सिरोही के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ठग ने अलग ढंग से को अंजाम दिया। ठग ने एक पिकअप ट्रक चालक को झांसा दिया। ठगी का शिकार नारायाण लाल को सुमेरपुर से सिरोही बुलाया। उसे बताया गया कि ट्रक से सामान पिंडवाड़ा से तख्तगढ़ भेजना है। लेकिन जब सिरोही से ट्रक चालक नारायण पिंडवाड़ा पहुंचा तो आरोपी का मोबाइल बंद मिला। इससे पहले नारायण लाल से रास्ते में ही 3200 रुपये की ठगी हो चुकी थी। इस ठगी की घटना में आरोपी ने पानीपुरी के ठेले संचालक को अपना मोहरा बनाया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ित सुमेरपुर निवासी नारायणलाल घांची ने अपनी आपबीती पुलिस काे बताई। पीकअप चलाकर अपनी आजीविका चलाता है। उसने बताया कि उसके पास बुधवार को एक व्यक्ति ने मास्टर के रूप में अपना परिचय देते हुए फोन किया। बताया कि पिंडवाड़ा से तखतगढ़ सामान छोड़ने के लिए पिकअप चाहिए। दोनों में किराया तय हुआ बताए स्थान पर पहुंचने के लिए चालक सिरोही के लिए निकल पड़ा। सिरोही पहुंचने पर ठग ने फोन पर बताया कि अपने पास से 3200 रुपये वहां मौजूद के पानीपुरी का ठेला लगाने वाले को देने हैं। जैसे ही मिलेंगे ये रुपये लौटा देंगे। सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी ठग इसके बाद नारायण लाल सुमेरपुर से पिकअप लेकर सिरोही पहुंचा। और पानीपुरी ठेले वाले को पैसे दे दिए। उसके बाद आरोपी ठग ने उसे पिंडवाड़ा बुलाया। जब नारायण लाल ने पिंडवाड़ा पहुंचने के बाद आरोपी ठग का फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। टैक्सी संचालक के होश उड़ गए। उसने तुरंत सिरोही आकर कोतवाली पुलिस को शिकायत की। कोतवाली के एसआई राणाराम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी की पहचान करने में जुट गए। पानीपुरी संचालक से पूछताछ, ठग ने ऐसे दिया झांसाबस स्टैंड के पास पानी पुरी थेले वाले से पुलिस ने पूछताछ की तो। उसने बताया कि, 'मेरे पास एक व्यक्ति आया और मोबाइल फोन हाथ में देखकर कहा कि बात करो। मैंने बात की, तो अगले वाले ने कहा कि इनसे बतीस सौ रुपये ले लो। मैं थोड़ी देर बाद में आऊंगा तो मुझे दे देना। मैंने ले लिए और थोड़ी देर बाद में एक टोपी लगाए युवक आया और उनको बतीस सौ दे दिए'।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oUP1JS
https://ift.tt/3DLvu4C

No comments