Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Ranchi News : झारखंड में बिहार का सीआरपीएफ जवान नक्सलियों को करता था हथियार की सप्लाई, ATS की बड़ी कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप

रांची आतंकवाद निरोधी दस्ता, एटीएस झारखंड की टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी और विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार तथा कारतूस ...

रांची आतंकवाद निरोधी दस्ता, एटीएस झारखंड की टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी और विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार तथा कारतूस उपलब्ध कराने वाले गिरोह का उदभेदन किया है। एटीएस की टीम ने इस मामले में सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू को समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अविनाश के अलावा पटना निवासी 49 वर्षीय ऋषि कुमार और मुजफ्फरपुर निवासी 48वर्षीय पंकज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है। सीआरपीएफ जवान नक्सलियों को बेचता था हथियार अभी तक पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली है कि इन सभी ने भाकपा-माओवादियों को भारी संख्या में एके 47 और इंसास राइफल का कारतूस उपलब्ध कराया है। इन आरोपियों ने विभिन्न आपराधिक गिरोह को हथियार और कारतूस उपलब्ध कराया जिसमें इसमें अमन साहू गिरोह भी शामिल है। इनकी निशानदेही पर अभी इंसास राइफल में प्रयोग किए जाने वाले 450 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलवामा में पोस्टेड था आरोपी जवान एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद ने मंगलवाल को रांची में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू सीआरपीएफ 182बटालियन में आरक्षी के रूप में पुलवामा में पदस्थापित था और वह 4 महीने से कार्य से अनुपस्थित रहा। वह 24अगस्त 2011 को मोकामा ग्रुप सेंटर से सीआरपीएफ में बहाल हुआ था। आरोपी जवान पूर्व में 112वीं बटालियन सीआरपीएफ लातेहार तथा 204वीं बटालियन कोबरा जगदलपुर में पदस्थापित रहा है तथा वर्ष 2017 से 182वीं बटालियन पुलवामा में पदस्थापित है। वांटेड अपराधियों के संपर्क में भी था आरोपी जवान वो रांची के कुख्यात अपराधी अमन साव, बिहार के गया के अपराधी हरेंद्र यादव तथा चतरा के लल्लू खान के संपर्क में था। हरेंद्र यादव और लल्लू खान वर्तमान में शेरघाटी और गया जेल में बंद है। गिरफ्तार ऋषि कुमार हटिया में ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करता और एयरपोर्ट रोड रांची में भवन निर्माण का काम करता था। इसी दौरान वह चाईबासा-सरायकेला में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार संजय सिंह एवं मुहाहिरर के संपर्क में आया, दोनों ठेकेदारों को माओवादियों द्वारा गोली उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी थी। इन ठेकेदारों से बैंक खाते में तथा नकद राशि प्राप्त कई खेपों में गोली उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। तीसरा आरोपी मुजफ्फरपुर का जमीन कारोबारी गिरफ्तार पंकज सिंह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और वह वर्तमान में भूली धनबाद में कोयला तथा जमीन का कारोबार करता है। वह बिहार के अलावा असम तथा नागालैंड के हथियार एवं कारतूस के कारोबारियों से संपर्क में था। इनसे एटीएस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं और यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qJZTNd
https://ift.tt/3DtrB4b

No comments