जयपुर Rajasthan REET : प्रदेश की रीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले गिरोह के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिल गई है। पुलिस ने राजस्थान ...

जयपुर Rajasthan REET : प्रदेश की रीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले गिरोह के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिल गई है। पुलिस ने राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 में बहुचर्चित ''चप्पल'' नकल प्रकरण के मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को गिरफ्त में ले लिया है। उसे जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक आवासीय कॉम्पलेक्स से गिरफ्तार किया। पुलिस अब पूरे नकल प्रकरण के नेटवर्क को खोलने का प्रयास कर नकल से जुडे कुछ और संदिग्धों के बारे में तथ्य जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। सभी पहलूओं - तथ्यों पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि गहनता के साथ सभी बात सामने आ सके। जानकारी मिली, तो पुलिस टीम हुई रवाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने सरगना तुलछा राम कालेर को पकडने के लिए बहुमंजिला इमारतो में अलग अलग हुलिया बदल कर तुलछाराम को ट्रेस किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार छोटी दीपावली बुधवार को बीकानेर पुलिस को बहुत ही विश्वसनीय सूचना मिली कि तुलछा राम कालेर अजमेर रोड़ जयपुर के आस पास बने आवासीय सोसायटी के पास रुका हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम चिन्हित जगह पर पहुंचकर सोसाइटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जुटाई। साथ ही इसी दौरान जब एक फ्लैट में वह नजर आया, तो इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। ऐसे बनाई पुलिस ने प्लानिंग पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल के निर्देशन में गंगाशहर थाना के उपनिरीक्षक राकेश स्वामी, हैड कॉन्स्टेबल दीपक यादव, कानदान सादूं, कॉन्स्टेबल वासूदेव व चन्द्रभान को जयपुर रवाना किया। पुलिस टीम ने इसके बाद चिन्हित जगह पर पहुंच सोसायटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जुटाई। सोसायटी में बहु मंजिला इमारतें और हजारो लोगों का निवास था। लिहाजा पुलिस के लिए यह जानना काफी मुश्किल था कि मास्टरमाइंड तुलछा राम कालेर किस फ्लैट में रूका है। लिहाजा पुलिस ने प्लानिंग बनाकर आखिरकार उसे गिरफ्तार किया। पूर्व में भी है मामले दर्ज उल्लेखनीय है कि पुलिस के लिए यह एक बहुत बडी चुनौती थी कि उसकी नजर में आए बिना उसे पकड़ ले। इसके लिए पुलिसकर्मी बहुमंजिला इमारत में कभी दुधिया, बिल्डिंग मेटिनेंस वाला एवं ऑनलाइन डिलीवरी वाला बनकर पहुंचे। आखिरकार उन्हें एक फ्लैट में तुलछाराम मिल गया और पुलिस ने उसे धर लिया। गौरतलब है कि तुलछाराम कालेर पर अजमेर, नागौर, सीकर, बीकानेर में नौ प्रकरण दर्ज है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3bOXvfn
https://ift.tt/3wsG0Lh
No comments