लखनऊ अवैध धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश एटीएस ने मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को नोएडा से गिरफ्तार किया...

लखनऊ अवैध धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश एटीएस ने मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को नोएडा से गिरफ्तार किया है। एटीएस के मुताबिक, अब्दुल्ला ही धर्मांतरण करने वालों को फंडिंग कर रहा था। इस मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। सभी आरोपी विदेश से मोटा चंदा लेकर भारत में धर्मांतरण का धंधा चला रहे थे। गौरतलब है कि एटीएस ने कुछ दिन पहले ही मौलाना उमर गौतम को अरेस्ट किया था। एटीएस का कहना है कि अब्दुल्ला भी अपने पिता की तरह धर्मांतरण कराने के लिए दूसरे देशों से पैसा ले रहा था। उसके बैंक अकाउंट 75 लाख रुपये मिले हैं, जिनमें से करीब 17 लाख बाहरी देशों से ट्रांसफर किए गए थे। इससे पहले मौलाना उमर गौतम 57 करोड़ की फंडिंग का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका था। इस्लामिक दवा सेंटर का काम देखता था अब्दुल्ला बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला, जहांगीर आलम और कौसर के सीधे संपर्क में था। अब्दुल्ला, मौलाना उमर गौतम के अल फारूकी मदरसा व मस्जिद और इस्लामिक दवा सेंटर का काम देखता था। एटीएस का कहना है कि मौलाना उमर गौतम और उसके सााथियों को 57 करोड़ की फंडिंग हवाला और दूसरे तरीकों से की गई है। एटीएस अब्दुल्ला के बैंक अकाउंट की जांच में जुटी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qcgDfx
https://ift.tt/3H1OOwr
No comments