दीनबंधु सिंह, सिवान दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और आरजेडी नेत्री हेना साहब के घर में खुशी का माहौल है। बड़ी बेटी डॉक्टर हेरा शहाब की शाद...
दीनबंधु सिंह, सिवान दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और आरजेडी नेत्री हेना साहब के घर में खुशी का माहौल है। बड़ी बेटी डॉक्टर हेरा शहाब की शादी और बेटे ओसामा शहाब के वलीमा (रिसेप्शन) की तैयारी प्रतापपुर गांव में जोरशोर से चल रही है। शाही अंदाज हो में रहे इस समारोह के लिए शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। सिवान के सभी होटल दो दिनों के लिए बुक शादी में शरीक होने वाले वीआईपी और वीवीआइपी मेहमानों की हर सुख-सुविधा का खास इंतजाम किया गया है। समारोह के लिए करीब 5 एकड़ से अधिक जमीन पर पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे सजाने के लिए खासतौर पर बाहर से कलाकारों को बुलाया गया है। पंडाल कलाकार तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगे हैं। इसकी तैयारी बॉलीवुड फिल्मों में लगने वाले सेट की तरह है। 15 नवंबर को 12 बजे दिन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। मेहमानों के लिए शहर के तकरीबन सभी बड़े होटलों को दो दिनों के लिए बुक कर लिया गया है। बॉलीवुड सितारों को भी ओसामा ने दिया निमंत्रण शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब अपने रिसेप्शन और बहन हेरा शहाब की शादी की तैयारियों में लगे हैं। इस समारोह के लिए ओसामा ने कई बॉलीवुड के सितारों को भी आमंत्रित किया है। चर्चा है कि इस समारोह के लिए अभिनेता सलमान खान, शाह रुख खान और संजय दत्त समेत कई सितारों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावे भोजपुरी सिनेमा जगत के कई सुपरस्टार्स के आने की संभावना है। इतना ही नहीं इस समारोह में शामिल होने के लिए विदेशों से भी कई मेहमान सिवान पहुंच रहे हैं। लालू-नीतीश समेत राजनीति के दिग्गजों को न्योता दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन आजीवन लालू प्रसाद यादव की पार्टी में रहे लेकिन उनके व्यक्तिगत संबंध पार्टी के दायरे से बड़ी रही। यही वजह है कि उनके बेटे ओसामा के वलीमा और बेटी हेरा की शादी में हर पार्टी के नेताओं को न्योता भेजा गया है, जिनसे शहाबुद्दीन के संबंध रहे हैं। ओसामा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, मुंबई के विधायक अबु आजमी, चिराग पासवान समेत सैकड़ों सांसद, मंत्री और विधायकों को न्योता भेजा है। बहन की शादी और भाई का रिसेप्शन एक ही दिन शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की बारात मोतिहारी से आएगी। सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मोहम्मद शादमान के साथ उनकी शादी होने वाली है। दूल्हा और दुल्हन दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 15 नवंबर को ही ओसामा शहाब का वलीमा यानी रिसेप्शन भी होगा। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी एक महीने पहले अक्टूबर में हुई थी। उनका रिसेप्शन नहीं हुआ था। हेरा की शादी के दिन ओसामा का रिसेप्शन तय हुआ है। प्रतापपुर में कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां चल रही है। फिल्मी स्टाइल में शादी का सेट बनाया जा रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30n7VjC
https://ift.tt/3Fhgs7b
No comments