Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Weather Update: सर्दी का बढ़ा सितम, शेखावाटी में लुढ़का पारा, अगले 24 घंटे की बारिश से मावठ के आसार

जयपुर/ सीकरRaJasthan Winter Update: राजस्थान में अब सर्दी के (Winterin Rajasthan )तेवर तेज होने लगे है। प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरन बढ़...

जयपुर/ सीकरRaJasthan Winter Update: राजस्थान में अब सर्दी के (Winterin Rajasthan )तेवर तेज होने लगे है। प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है। लिहाजा अब लोगों को सुबह सुबह घर से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। प्रदेश के शेखावाटी अंचल (winter update of shekawati ) की बात करें, तो यहां कड़ाके की सर्दी ने पूरे इलाके को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। साथ ही पारा जमाव बिंदु की ओर लुढ़क (Winter tempreature low in Rajasthan ) गया है। आलम यह है कि फतेहपुर शेखावाटी (Fatehpur shekawati temperature ) में आज सवेरे का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस (2.4 Degree Celsius ) दर्ज हुआ है। उत्तरी हवाओं के साथ गिरे तापमान से अंचल में अचानक बढ़ी सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। मौसम के जानकारों की मानें, तो पारे में निरंतर आ रही गिरावट का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो अगले कुछ दिनों में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच सकता है। मावठ के बढ़े आसार मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागरमें कम बाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में मावठ के आसार बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिनों में जयपुर, कोटा , उदयपुर और अजमेर संभाग में बारिश हो सकती है। लिहाजा प्रदेश में आगामी दिनों में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है। तीन से चार डिग्री गिरेगा तापमान उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 18 , 19 और 20 को प्रदेश में बारिश का सिस्टम बनने की संभावना जताई जा रही है। जहां फतेहपुर में बुधवार की रात अभी तक की सबसे सर्द रात के रूप में दर्ज की गई है। वहीं आगामी दिनों में पारा और तीन से चार डिग्री नीचे जाने का आसार जताए जा रहे हैं। इसमें दिन और रात दोनों प्रहर के तापमानों में बदलाव की कयास लगाए जा रहे हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3kO5WMH
https://ift.tt/3kNqxkd

No comments