आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार के औरंगाबाद में एक घर से दर्जनों सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मामला रफीगंज प्रखंड के ईटार पंचायत के बलिहारी ग...
आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार के औरंगाबाद में एक घर से दर्जनों सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मामला रफीगंज प्रखंड के ईटार पंचायत के बलिहारी गांव का है। जहां लक्ष्मण ठाकुर के घर में अचानक एक के बाद एक 12 सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सांप मारने की कोशिश में घर की दीवार ढह गई, गनीमत ये रही कोई हताहत नहीं हुआ। सांप मारने के दौरान गिर गई घर की दीवार, दहशत में परिवारपूरे मामले में लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि सुबह मेरी पत्नी विमला देवी घर के पीछे कुछ काम कर रही थीं। इसी दौरान बड़े बेटे अशोक ने एक सांप को देखा और मार दिया। इसके बाद एक बिल से एक-एक कर करीब 12 सांप निकले। इसी बीच सांप मारने के लिए बिल के पास दीवार पर हमला किया गया, जिसमें घर की दीवार ढह गई। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। शिक्षक जुबैर आलम मर्डर केस में आरोपी अरेस्ट औरंगाबाद पुलिस ने बहुचर्चित शिक्षक जुबैर आलम हत्याकांड का न सिर्फ खुलासा कर दिया है बल्कि हत्या में इस्तेमाल हथियार के साथ हत्यारे को भी धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि शिक्षक की पत्नी का किसी अरमान आलम नाम के शख्स के साथ अवैध सम्बन्ध था। जिसे लेकर आज से लगभग 6 महीने पूर्व शिक्षक और अरमान के बीच मारपीट भी हुई थी। उसी के प्रतिशोध में अरमान ने 6 नवंबर को हत्या की घटना को अंजाम दिया। सुराग मिलते ही पुलिस ने अरमान को धर दबोचा। औरंगाबाद में बंद हुआ वैक्सीनेशन सेंटर, जानिए पूरा मामला जहां एक ओर कोरोना के नए वेरियंट को लेकर टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ औरंगाबाद में टीकाकरण केन्द्र को ही बंद कर दिया गया। सदर अस्पताल कैम्पस स्थित रेड क्रॉस भवन में चलाये जा रहे इस वैक्सीनेशन सेंटर पर हर रोज बड़ी संख्या में लोग कोरोना का टीका लगवाने पहुंचते थे। मगर अचानक इसके बंद हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में जब सिविल सर्जन से बात की गई तब उन्होंने केन्द्र के बंद होने की कुछ और ही वजह बताई। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण को लेकर आवागमन में होने वाली असुविधा के कारण केन्द्र को फिलहाल बंद कर दिया गया है। विश्व एड्स दिवस पर एड्स को लेकर जागरूकता अभियान विश्व एड्स दिवस के मौके पर औरंगाबाद के अनुग्रह मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच एड्स को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बच्चों को एड्स से जुड़ी प्रारंभिक जानकारियों के अलावा इसकी भयावहता की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्र-छात्रों को भी इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Eg3aHZ
https://ift.tt/3I9XgKI
No comments