नोएडा गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रकरण की जांच के बाद एसओजी टीम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी के प्रभ...

नोएडा गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रकरण की जांच के बाद एसओजी टीम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी के प्रभारी इंस्पेक्टर शावेज खान और कांस्टेबल अमरीश यादव को बर्खास्त कर दिया है। कमिश्ररेट गौतमबुद्ध नगर की पूरी स्वाट टीम को भंग कर लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उनकी संपत्तियों की जांच के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों की तरफ से दिए गए हैं। प्रभारी इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पर आरोप है कि इन इन दोनों ने एटीएम हैकरों से 20 लाख रुपये और एक क्रेटा कार लेकर उन्हें छोड़ दिया था। गाजियाबाद में हैकरों के पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ था। दरअसल गाजियाबाद की इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने एटीएम हैक करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। इसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है। इंदिरापुरम पुलिस की एटीएम हैकरों से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि उनकी एक क्रेटा कार नोएडा पुलिस टीम के पास है। इस गिरोह को नोएडा पुलिस ने तीन माह पहले पकड़ा था। पकड़े गए एटीएम हैकरों को 20 लाख और एक क्रेटा कार लेकर उन्हें छोड़ दिया। उस दौरान एसओजी की टीम ने हैकरों से 50 लाख रुपये की मांग की थी। लेकिन उनके पास 10 लाख रुपये नकद थे। बाद में एसओजी की टीम उनके पास से 10 लाख और एक क्रेटा कार लेकर आई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी गाजियाबाद पुलिस ने बरामद किया है। इंस्पेक्टर और कांस्टेबल नौकरी से बर्खास्त उधर, गाजियाबाद पुलिस की तरफ से पूरे मामले की रिपोर्ट डीजीपी दफ्तर भेजी थी। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच डीसीपी क्राइम अभिषेक को सौंपी गई। इसके आधार पर इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना है कि अभी अन्य टीम के खिलाफ भी मामले की जांच की जा रही है। उनकी संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xDSu3o
https://ift.tt/3DmE5tL
No comments