Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

दो ग्रामीणों से कराई उठक-बैठक...थूक भी चटवाया, हारे हुए मुखिया कैंडिडेट की करतूत से हड़कंप, जानिए औरंगाबाद की 3 खबरें

आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार पंचायत चुनाव (Bihar panchayat Chunav) का आखिरी फेज संपन्न हो गया। इस बीच औरंगाबाद में एक मुखिया कैंडिडेट का चौ...

आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार पंचायत चुनाव (Bihar panchayat Chunav) का आखिरी फेज संपन्न हो गया। इस बीच औरंगाबाद में एक मुखिया कैंडिडेट का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा। जिसमें मुखिया पद का चुनाव हारने वाला उम्मीदवार दो ग्रामीणों को वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए तालिबानी स्टाइल में सजा दे रहा है। वो उनके साथ मारपीट के साथ उठक बैठक कराया। फिर थूक भी चटवाई। हालांकि, NBT वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंपपूरा मामला कुटुम्बा प्रखंड के डुमरी पंचायत के सिंघना गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में चुनाव हारने वाले मुखिया प्रत्याशी बलवंत सिंह सिंघना पर गांव के दो वोटरों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। साथ ही उठक-बैठक कराने के साथ ही थूक चटवाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा। मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारहालांकि आरोपी पक्ष का कहना है कि दोनों युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इसीलिए उन लोगों से उठक-बैठक करवाई गई। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अंबा पुलिस ने आरोपी बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। लड़की के दो प्रेमी ने मिलकर की तीसरे की हत्याऔरंगाबाद की दूसरी खबर का रुख करें तो बड़ेम थाना क्षेत्र के रहरा गांव के पास एक युवक का शव मिला है। उसकी हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया गया। औरंगाबाद पुलिस ने अब उस शव की पहचान कर ली है, साथ ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को भी पकड़ लिया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि बिल्कुल ही ब्लाइंड केस की जांच की तो पता चला कि मृतक चन्दन की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है। उन्होंने बताया कि लड़की के दो प्रेमियों ने मृतक चन्दन की हत्या की। आर्मी में लेफ्टिनेंट बना देव का लाल, गांव आने पर जोरदार स्वागत ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा की कमी नही है। इसे साबित कर दिखाया है देव के एक बाप-बेटे की जोड़ी ने। पहले तो देव के मो. जावेद आलम अंसारी ने जवानी के दिनों में राजा जगन्नाथ हाई स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई के बाद मेरठ में जाकर व्यवसाय में सिक्का जमाया। इसके बाद अपने सभी बच्चों को मेरठ के आर्मी स्कूल में पढ़ाया। पढ़ाई पूरी करने के बाद चार साल पहले उनके बेटे मुस्तफा रजा ने टेक्निकल आर्मी सर्विस (टीएएस) में ज्वाइन किया। ज्वाइनिंग के बाद एक साल गया में रहकर पढ़ाई की। फिर 3 साल मऊ स्थित मिलिट्री हेडक्वार्टर में टेक्निकल के सहयोग से लेफ्टिनेंट के लिए पास हुआ। इसके बाद उसे ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के पासिंग आउट परेड में शामिल हुआ और उसके कंधों पर लेफ्टिनेंट का स्टार लगा। लेफ्टिनेंट बनने के मुस्तफा अपने पिता के साथ जब अपने गांव देव आए तो यहां के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EOM18D
https://ift.tt/3dK5uLz

No comments