श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पंथा चौक इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आत...
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पंथा चौक इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक जेवान इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस बस पर हुए हमले में शामिल था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये तीनों आतंकवादी श्रीनगर में पन्था चौक में हुई मुठभेड़ में मारे गए। मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का भी एक जवान घायल हो गया। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथेर के तौर पर हुई है। आईजीपी ने ट्वीट कर बताया, ‘सुहैल जेवान आतंकवादी हमले में शामिल था। जेवान हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे गए हैं।’ जेवान हमले में शामिल दो आतंकवादी गुरुवार को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में मारे गए थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3HjMiRu
https://ift.tt/3sGp2JA
No comments