पटना बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह जबरदस्त हड़कंप मच गया। किदवईपुर जैसे पॉश इलाके की पीएंडटी कॉलोनी में एक दो नहीं बल्कि पूरे...

पटना बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह जबरदस्त हड़कंप मच गया। किदवईपुर जैसे पॉश इलाके की पीएंडटी कॉलोनी में एक दो नहीं बल्कि पूरे 127 खाली कारतूस किसी ने ठिकाने लगाने के लिए कचरे में डंप कर दिया था। कचरे में मिले 127 खाली कारतूसपटना में मंगलवार की सुबह पी एंड टी कॉलोनी में 127 खाली कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। ये इलाका राजधानी के कोतवाली थाने के अंतर्गत आता है। कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कारतूसों को प्लास्टिक की थैली में पैक कर कचरे में फेंक दिया गया था। उन्होंने कहा कि अधिकांश कारतूस .22 बोर के थे जबकि कुछ 8 MM के थे। उन्होंने कहा कि दोनों तरह के कारतूसों का इस्तेमाल आम लोगों को जारी की जाने वाली राइफलों में किया जाता है। सफाई कर्मचारी ने देखे कारतूस थानेदार ने कहा कि पटना नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी ने बैग देखा और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि किसी ने जश्न में फायरिंग में लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल किया था और किसी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए वहां फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि 'पुलिस उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, जिसने वहां बैग फेंका था।' भागलपुर में चौथी बार मिले बम नाथनगर में टिफिन बम विस्फोट में 7 साल के बच्चे की मौत के एक दिन बाद मंगलवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में खेत से दो जिंदा बम बरामद किए गए। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि बम की बरामदगी के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सिटी एसपी के मुताबिक 'हाल ही में जिन इलाकों में ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है। हाल के हफ्तों में जिले के सुनसान इलाकों में पाए गए बमों की यह चौथी घटना है।' भागलपुर में सिर्फ दिसंबर में तीन ब्लास्ट इससे पहले 9 दिसंबर को नाथनगर रेलवे स्टेशन से सटे कूड़ेदान के पास बम फटने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दूसरी घटना 11 दिसंबर को हुई थी, जिसमें मोमिन टोला में एक कनस्तर बम विस्फोट में दो स्कूली बच्चे घायल हो गए थे। सोमवार को नाथनगर में टिफिन बम विस्फोट में 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DXUbdB
https://ift.tt/3yG8z9n
No comments