मुकेश कुमार, गोपालगंज गोपालगंज का 28 वर्षीय युवक पिछले 20 दिनों से सऊदी अरब अमीरात के अदनान शहर में यूं ही लावारिस घूम रहा है। बिहार के ग...
मुकेश कुमार, गोपालगंज गोपालगंज का 28 वर्षीय युवक पिछले 20 दिनों से सऊदी अरब अमीरात के अदनान शहर में यूं ही लावारिस घूम रहा है। बिहार के गोपालगंज से मजदूरी करने गए इस युवक का पासपोर्ट, मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। इसके बाद से यह युवक दर-दर की ठोकरें खा रहा है। इस युवक के पास अब खाने के लिए पैसे तक नहीं है। जिसकी वजह से यह 5 दिनों से भूखा भी है। बिहार का युवक सउदी में खा रहा ठोकर अदनान शहर में इधर उधर भटक रहे इस युवक पर जब बिहार के किसी कामगार व्यक्ति की नजर पड़ी तो उस व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पीड़ित युवक का नाम हरिओम तिवारी है। वह गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना पंचायत के बभनौली गांव का रहने वाला है। हरिओम तिवारी पिछले 5 साल से सऊदी में रहकर मजदूरी करता था। लेकिन वह पिछले 20 दिनों से वह अपने कार्यस्थल से लापता हो गया था। सोशल मीडिया से मदद की अपील सोशल मीडिया पर इस पीड़ित युवक का वीडियो शेयर कर लोगों से मदद की अपील की गई है। सोशल मीडिया पर बिहार के ही कामगार युवाओं ने उसे मदद की अपील की है। इसके साथ ही वतन वापसी को लेकर गुहार लगाई गई है।पीड़ित युवक का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से खाना भी नहीं खाया है। उसके पास कोई गर्म कपड़े भी नहीं है। ठंड के इस मौसम में भूखे प्यासे वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3J63jR4
https://ift.tt/3FhZoOK
No comments