पटना बिहार विधानसभा के शीत सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। भ्रष्टाचार, शराबबंदी, कानून-व्यवस्था और महंगाई पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा...

पटना बिहार विधानसभा के शीत सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। भ्रष्टाचार, शराबबंदी, कानून-व्यवस्था और महंगाई पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। सदन शुरू होते ही लेफ्ट पार्टी के विधायकों ने यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को उठाया और राज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग की। हालांकि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल सदन के अंग है, इसलिए कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। भ्रष्ट अधिकारी पर घिर गए मंत्री जयंत राज बिहार विधानसभा में भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा मसला सामने आया। ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़ा हुआ है। दरभंगा में पोस्टेड ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार के पास से 65 लाख नगद बरामद किया गया था। उसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। विधानसभा में बीजेपी विधायक के संजय सरावगी ने मामले को उठाया। संजय सरावगी ने जब अधीक्षण अभियंता के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की जानकारी सदन में दी, तो ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बाद में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने भ्रष्टाचारी इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दखल दिया तो मंत्री जयंत राज बगल में झांकने लगे। स्पीकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा कमेटी से जांच कराने की घोषणा की। भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी में नहीं हुआ पैचअप शीत सत्र के दौरान सदन के बाहर आरजेडी और बीजेपी विधायक के बीच मंगलवार को गाली-गलौज हुई थी। मगर आज (बुधवार) विधानसभा पहुंचे आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी विधायक के संजय सरावगी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। भाई वीरेंद्र ने संजय सरावगी के कंधे पर हाथ भी रखा और उनके साथ कल हुए वाकये को लेकर सब कुछ भूल जाने के लिए कहा। हालांकि संजय सरावगी नहीं माने सरावगी ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लिखित में शिकायत करते हुए भाई वीरेंद्र के ऊपर एक्शन की मांग की। बेरोजगारी के मसले पर सदन के बाहर प्रदर्शन बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जनता दल ने बेरोजगारी के सवाल पर सदन पोर्टिको के बाहर नारेबाजी की। राज्य में युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज आरजेडी के विधायकों ने इस मसले पर नीतीश सरकार को घेरा। इससे पहले मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड विधानमंडल दल की बैठक हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM ) भी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल की भी बैठक हुई थी। विपक्ष के सवालों को जवाब देने के लिए सरकार ने भी पुख्ता रणनीति बनाई है। बिहार विधानसभा से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए एनबीटी ऑनलाइन के साथ।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3d7L3YE
https://ift.tt/3G697HI
No comments