इंदौर एक कॉटन व्यापारी (Indore Businessman) की पत्नी ने बिल्डिंग की 6वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। कनाड़िया में श्याम हाइट्स के टे...

इंदौर एक कॉटन व्यापारी (Indore Businessman) की पत्नी ने बिल्डिंग की 6वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। कनाड़िया में श्याम हाइट्स के टेरेस से कूदकर महिला ने जान दे दी है। गार्ड ने पति को आकर जानकारी दी कि मेम साहब नीचे पड़ी हैं। पुलिस के मुताबिक, शादी के 25 साल बाद भी दंपति को बच्चे नहीं हुए, जिसके कारण महिला काफी समय से डिप्रेशन में थी। शायद इसी के चलते महिला ने सुसाइड जैसा कदम उठाया है। इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब 53 वर्षीय संगीता ने श्याम हाइट्स बिल्डिंग की छत से नीचे छलांग लगा दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने सुबह छह बजे छलांग लगाई थी। वह बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 612 में रहती थीं। उनके फ्लैट के उपर ही बिल्डिंग की छत है। इसकी चाबी भी व्यास दंपति के पास रहती थी। सुबह संगीता यहां पहुंचीं और ऊपर से छलांग लगा दी। गार्ड कालू ने आवाज आने पर जाकर देखा तो संगीता जमीन पर पड़ी थी। वह सीधे उनके फ्लैट पर पहुंचा और पति को बताया। हादसे के समय राजेश अपने कमरे में सो रहे थे। पति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 2015 से संगीता का उपचार चल रहा था। डॉक्टर उज्ज्वल देसाई डिप्रेशन को लेकर उन्हें ट्रीटमेंट दे रहे थे। संगीता को नींद नहीं आती थी। वह दवाई लेकर सोती थी। राजेश का छावनी में कार्टन का व्यापार है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर संगीता का मोबाइल जब्त किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3eG6dxX
https://ift.tt/3sJJbOK
No comments