Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जब दिव्‍यांग महिला का पांव छूने के लिए आधे झुक गए मोदी, 'नारी सम्मान' की यह तस्वीर वायरल

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह एक विकलांग महिला के पांव छूते नजर आ रहे ह...

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह एक विकलांग महिला के पांव छूते नजर आ रहे हैं। महिला के पांव छूने के लिए मोदी कमर से आधा हिस्सा जमीन पर झुका देते हैं। इस तस्वीर को असली नारी सम्मान बताते हुए खूब शेयर कर रहे हैं। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है। मोदी यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। पीएम ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इस दौरान यहां पर उन्होंने एक महिला को देखा जिसके पांव छूने के लिए उन्होंने अपना आधा शरीर झुका दिया। वनाती श्रीनिवासन ने किया ट्वीट बीजेपी की तमिलनाडु में विधायक वनाती श्रीनिवासन ने इस तस्वीर को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि सम्मान समस्त नारी शक्ति का सम्मान है। गर्व है हम सभी को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर। 'शिव के बाद शिवभक्त ही दे सकता है नारी को सम्मान' वी गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सम्मान क्या होता है और कैसे किसी को दिया जाता है यह कोई नरेंद्र दामोदर दास मोदी से सीखे ‘गौरी समान नारी को शायद ऐसा सम्मान शिव का बाद कोई शिवभक्त ही दे सकता है आज के दूषित मलिन राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में और कोंग्रेस के ‘लोमड’ कहते नहीं थकते की मोदी स्वांग रचा करते हैं।' निशा चौबे ने लिखा, 'मोदी जी! आपने अपना कद और भी बढ़ा लिया। जब नारी के सम्मान में सर ज़मी पे झुका लिया।। नमन प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी।' आपको बता दें कि सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ। सोशल मीडिया पर दुनिया भर में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम उत्सव की तरह मनाया गया। ट्विटर पर #KashiVishwanathDham हैशटैग दुनिया भर में घंटों ट्रेंड करता रहा। देश में भी सुबह से शाम तक नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा। लोगों ने #KashiVishwanathDham हैशटैग के साथ करीब 10 हैशटैग और कीवर्ड का उपयोग किया। इस हैशटैग को 700 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा, 35 करोड़ से अधिक लोग हैशटैग तक पहुंचे और साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने ट्विट किया। ट्विटर पर हुआ था ट्रेंड विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी के पुरातन गौरव की पुनर्स्थापना के लोकार्पण के पहले ही सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया था। काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के भव्य और दिव्य रूप की तस्वीरें भी छाई रहीं। ट्विटर पर लोगों ने विपक्षियों को भी आड़े हाथों लिया और #औरंगजेब, #बरनॉल आदि हैशटैग भी ट्रेंड करते रहे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3saoYS3
https://ift.tt/3F1v0rM

No comments