जयपुर celebration Rajasthan : नए साल के आगमन को लेकर देशभर में तैयारियां हो रही है। पर्यटकों के बीच खास पहचान रखने वाले राजस्थान में भी ...
जयपुर celebration Rajasthan : नए साल के आगमन को लेकर देशभर में तैयारियां हो रही है। पर्यटकों के बीच खास पहचान रखने वाले राजस्थान में भी इसे लेकर होटल्स तैयारियों में जुटे है। इसी बीच राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक मजेदार ट्विट किया है। दरअसल नए साल के जश्न से पहले राजस्थान पुलिस ने लोगों ने अपील की है कि वो न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन के बाद नशे की हालात में गाड़ी ना चलाए। राजस्थान पुलिस ने डोंट डिंक्र एंड ड्राइव का मैसेज देने के लिए ट्विटर पर एक पोस्टर पोस्ट किया है। पोस्टर के जरिए राजेश खन्ना के अंदाज में ट्वीट राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो पोस्टर ट्वीट किया है, वो काफी इंट्रेस्टिंग है। इसकी अब तारीफ हो रही है। पोस्टर में सुपर स्टार राजेश खन्ना की एक फोटो लगाई गई है। साथ ही उनका फिल्म आनंद का डॉयलॉग को रोचक अंदाज के साथ पेश किया है। इसकी लाइन्स में लिखा है, "पुष्पा आई हेट बीयर"। एडवांस कैब बुक करने की अपील की राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वो नशे की हालत में कार ड्राइव ना करे। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है " नया साल, #Party के बाद न हो बवाल!, नशे की हालत में न करें #DrivingOncoming automobile समझदार बनिए, एडवांस में कैब बुक करिए। कई राज्यों से आए पर्यटक में मनाएंगे जश्न इधर राजस्थान पर्यटन विभाग के मुताबिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के हर तीसरा देसी पर्यटक राजस्थान आ रहे हैं। जयपुर सहित उदयपुर, माउंट आबू और जैसलमेर में होटलों में बुकिंग फुल चल रही है। छोटे होटल्स भी 80 प्रतिशत भर चुके है। लिहाजा सावधानी के साथ लोगों से नए साल का जश्न बनाने की अपील की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FzSTqO
https://ift.tt/3z2WniM
No comments