Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

CDS helicopter crash :हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में राजस्थान के दो लाल भी हुए शहीद, जानिए इनके बारे सब कुछ

जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़ News : बुधवार 8 दिसंबर की दोपहर को तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरे देश में शोक की लहर ला दी है। इस हादस...

जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़ News :बुधवार 8 दिसंबर की दोपहर को तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरे देश में शोक की लहर ला दी है। इस हादसे में राजस्थान की भी बडी क्षति हुई है। प्रदेश के दो सपूत इस हादसे में शहीद हुए हैं। सीडीएस बिपिन रावत के साथ राजस्थान के दो जाबांज भी शहीद हो गए। राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव घरडाना खुर्द निवासी कुलदीप सिंह राव और विद्याधर निवासी पृथ्वी सिंह चौहान भी इस हादसे के बाद दुनिया को अलविदा कह गए है। यह दोनों एयर फोर्स में पायलट थे। पृथ्वी सिंह चौहान एयर चार्टर mi-17V5 को उड़ा रहे थे और कुलदीप सिंह राव को पायलट थे। जयपुर के कालवाड़ रोड़ स्थित विला में रहता है शहीद कुलदीप सिंह राव का परिवार शहीद कुलदीप सिंह राव मूल रूप से झुंझुनू जिले के घरडाना खुर्द गांव के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता जयपुर में कालवाड़ रोड स्थित एक विला में रहते हैं। पिता रणधीर सिंह नेवी से रिटायर्ड ऑफिसर है। शहीद कुलदीप सिंह राव की बहन अभिता राव भी सेना में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात है। शहीद कुलदीप सिंह राव लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के अच्छे जानकार थे विंग कमांडर कुलदीप राव विमान उड़ाने का काफी अच्छा अनुभव था। वे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के अच्छे जानकार थे। इसी कारण CDS या अन्य VVIP मूवमेंट के दौरान हेलीकॉप्टर उड़ाने की जिम्मेदारी उन्हें मिलती थी। 17 नवंबर 2019 को शहीद कुलदीप सिंह राव की शादी हुई थी। उनकी पत्नी मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में लेक्चरर है। शहीद पृथ्वी सिंह चौहान का परिवार रहता है विद्याधर नगर में हेलीकॉप्टर mi-17 v5 को उड़ा रहे पायलट पृथ्वी सिंह चौहान मूल रूप से आगरा के रहने वाले थे। शहीद चौहान का परिवार जयपुर के विद्याधर नगर में रहता है। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान दयालबाग के सारण नगर निवासी थे। वे अपने पिता सुरेंद्र सिंह के इकलौते पुत्र थे। चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान। शहीद पृथ्वी सिंह चौहान वर्ष 2000 में एयरफोर्स में चयनित हुए। पिछले 2 साल से कोयंबटूर के पास एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात थे। वर्ष 2017 में पृथ्वी सिंह चौहान की शादी वृंदावन निवासी कामिनी से हुई। उनकी 12 साल की एक बेटी और 9 साल का एक बेटा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oDs4M5
https://ift.tt/3rPpNQb

No comments