रायपुर छत्तीसगढ़ ( 2021) के 15 नगरीय निकायों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। आज सभी सीटों पर काउंटिंग जारी है। इसके लिए राज्य निर्वाचन...
रायपुर छत्तीसगढ़ ( 2021) के 15 नगरीय निकायों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। आज सभी सीटों पर काउंटिंग जारी है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह नौ बजे से सभी सीटों पर मतगणना जारी है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। मतगणना के लिए करीब दो हजार कर्मचारी 600 मेजों पर वोटों की निगती करेंगे। 1393 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया है कि दोपहर के बाद परिणाम आने लगेंगे। 20 दिसंबर को राज्य के चार नगर निगमों, पांच नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों के 370 वार्डों के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। इस दौरान 60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही राज्य के 13 नगरीय निकायों के 15 वार्डों में उपचुनाव भी हुए जिसमें 64.85 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के बिरगांव (रायपुर जिला), भिलाई (दुर्ग), रिसाली (दुर्ग) और भिलाई-चारौदा (दुर्ग) नगर निगम, खैरागढ़ (राजनांदगांव), बैकुंठपुर (कोरिया), शिवपुरचर्चा (कोरिया), सारंगढ़ (रायगढ़) और जामुल (दुर्ग) नगरपालिका परिषद तथा भैरमगढ़ (बीजापुर), भोपालपट्टनम (बीजापुर), नरहरपुर (कांकेर), मारो (बेमेतरा), प्रेम नगर (सूरजपुर) और कोंटा (सुकमा) नगर पंचायत के लिए मतदान हुआ था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32dpt3m
https://ift.tt/3Jbyv1e
No comments