जयपुर देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को कांग्रेस राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'महंगाई हटाओ महारैली' () कर रही है। महारैली ...

जयपुर देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को कांग्रेस राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'महंगाई हटाओ महारैली' () कर रही है। महारैली के लिए कांग्रेस तमाम दिग्गज नेता शनिवार शाम को ही जयपुर पहुंच गए हैं। इस रैली में कांग्रेस के दो बड़े चेहरे राहुल गांधी (Rahul gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi) मौजूद होंगे। हालांकि सोनिया गांधी के रैली में आने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि अगर उनकी सेहत दुरुस्त रही तो वह जयपुर रैली में शिरकत कर सकती हैं। उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमले करने की तैयारी में हैं। पार्टी के संगठन महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने यहां कहा, 'प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ महारैली' () केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी।’ के अपडेट्स पढ़ें-: 7: 50 AM: जयपुर में 2000 यातायात पुलिसकर्मी और 15 IPS भी तैनात में जयपुर पहुंचने वाले लाखों लोगों और हजारों वाहनों से यातायात व्यवस्था न बिगड़े इसके भी इंतजाम किए गए हैं। डीएसपी श्वेता धनकड़ के अनुसार 2000 यातायात पुलिसकर्मी इसके लिए तैनात किए गए हैं। वहीं 15 आईपीएस अधिकारियों को व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है। 7: 20 AM: कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं का राजधानी पहुंचने का दौर जारी, 5000 वाहनों के पहुंचने की संभावना कांग्रेस की इस महारैली में 2 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने के दावे किए गए हैं। प्रदेश के सभी सातों संभागों से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं जयपुर पहुंचने का दौर एक दिन पहले से ही जारी है। सुबह से ही आयोजन स्थल पर भी लाेग पहुंचने लगे हैं। राजधानी में इस रैली के लिए करीब 5000 वाहनों के पहुंचने की संभावना जताई गई है। 7:00 AM: पूरा जयपुर राहुल गांधी के पोस्टरों से पटा कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली के लिए जयपुर शहर की प्रमुख सड़क चौराहे पोस्टर-बैनरों से पाट दिया गया है। ज्यादातर पोस्टरों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रमुखता से जगह दी गई है। इन पोस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के चित्र हैं। हालांकि खास बात यह है कि इनमें राहुल गांधी के फोटो को प्रमुखता दी गई है और वह हर पोस्टर के केंद्र में हैं। कांग्रेस की इस रैली को महंगाई के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पार्टी के बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है। ये भी पढ़ें- 6:40 AM: महारैली से पहले गहलोत का ट्वीट- 'महंगाई डायन खाए जात है' कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ महारैली' से पहले सीएम गहलोत ने ट्विटर पर फिल्म 'पीपली लाइव' के गाने 'महंगाई डायन खाए जात है' के बोल (लिरिक्स) एवं गाने का लिंक शेयर किया। गहलोत ने लिखा, ‘महंगाई के कारण बनी परिस्थितियों एवं 'महंगाई हटाओ' राष्ट्रीय रैली की पूर्व संध्या पर फिल्म 'पीपली लाइव' के गाने 'महंगाई डायन खाए जात है' के बोल (लिरिक्स) एवं गाने का लिंक आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं।’ 6:35 AM : गहलोत बोले- महंगाई से हर कोई परेशान महारैली का जायजा लेने के बाद सीएम गहलोत ने कहा, ‘महंगाई के खिलाफ इस रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों में जबरदस्त उत्साह है। महंगाई बड़ा मुद्दा है जिससे देश का हर आदमी दुखी है। यह केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है।' उन्होंने कहा कि इस रैली से पूरे देश में एक संदेश जाएगा और केंद्र की एनडीए सरकार के पतन की शुरुआत होगी। उन्होंने साथ ही कहा, 'अगला विधानसभा चुनाव हम कैसे जीतें, उसकी शुरुआत भी कल रैली से ही होगी।' ये भी पढ़ें- 6:30 AM: CM गहलोत ने खुद लिया रैली की तैयारियां का जायजा राजधानी जयपुर में पिछले दो-ढाई साल में पहली बार इतना बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम होने वाला है। कांग्रेस का प्रदेश संगठन इसे एक मौके के रूप में भुनाने और पार्टी आलाकमान के सामने अपनी क्षमता दिखाने के अवसर के रूप में ले रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्याधर नगर स्टेडियम () जाकर तैयारियों का जायजा लिया। 6:20 AM : जयपुर के अखबारों में रैली का विज्ञापन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर से प्रकाशित होने वाले तमाम अखबारों के पहले पन्ने पर रैली का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। प्रकाशित विज्ञापन में बीच में राहुल गांधी की ही तस्वीर है। राजनीतिक गलियारों में इसे राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारियों के संकेत में रूप में देखा जा रहा है। महारैली से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने कहा, ‘राहुल गांधी हमारे नेता हैं। हर कोई चाहता है कि वह दुबारा पार्टी अध्यक्ष बनें।’ ये भी पढ़ें- 6:15 AM : दिल्ली में नहीं मिली रैली की परमिशन कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली पहले दिल्ली में होनी थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने पर इसे जयपुर में किया जा रहा है। रैली यहां के विद्याधर नगर स्टेडियम ( route) में होनी है। कांग्रेस ने इसके लिए वह अधिक से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसे कांग्रेस आलाकमान के सामने राजस्थान में सरकार और पार्टी संगठन का शक्ति परीक्षण भी माना जा रहा है। 6:00 AM : सोशल मीडिया पर भी रैली का खूब प्रमोशन कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया पर '#महंगाईहटाओमहारैली' और '#जयपुरचलो' के साथ पोस्ट किये। पार्टी ने अलग-अलग राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए प्रभारी नियुक्त करके उनके नाम व फोन नंबर जारी किए हैं। रैली को सफल बनाने के लिए 11 समितियां काम पर लगी हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों के लिए मंत्रियों को प्रभारी बनाकर लोगों को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3GEuMqK
https://ift.tt/3dLpwoW
No comments