Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Exclusive: पीएम किसान सम्मान निधि में 33000 बोगस किसानों ने लगाई सैंध, जालोर में ₹19 करोड़ का गड़बड़झाला उजागर

दिलीप डूडी, जालोर राजस्थान में में बोगस किसानों के जुड़ने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह गड़बड़झाला जालोर तहसील क्षेत्र में मिला है।...

दिलीप डूडी, जालोर राजस्थान में में बोगस किसानों के जुड़ने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह गड़बड़झाला जालोर तहसील क्षेत्र में मिला है। इस मामले के उजागर होने के बाद जालोर राजस्व विभाग में खलबली मच गई है। इन बाेगस किसानों के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को करीब 19 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई है। इस मामले को लेकर बुधवार को जालौर तहसीलदार ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और साइबर क्राइम के तहत यह प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस से मिली रिपोर्ट के अनुसार जालोर तहसीलदार पदमाराम की ओर से एक रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि सालाना सत्यापन सर्वे के तहत इस बार भी सत्यापन किया गया। जिस पर जालौर तहसील क्षेत्र में 33 हजार 175 किसान बोगस रूप से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है, जो जिले के नहीं हैं। अन्य स्थान के हैं तथा अन्य राज्य के भी हो सकते हैं। जिनका राजस्व विभाग की किसी भी आईडी पोर्टल पर मिलान नहीं हो रहा है। इन किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 किश्तें जमा हो चुकी है, जो करीब 19 करोड़ से अधिक होते हैं। इस कारण इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। गांव-गांव पटवारियों के सर्वे में मामला उजागरतहसीलदार की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दिसंबर से लेकर इस दिसंबर तक की अवधि में यह किसान जालोर तहसील क्षेत्र की आईडी पोर्टल पर बोगस रूप से जुड़े हुए हैं। जिनका पता लगने पर गांव-गांव हर पटवारी से सत्यापन करवाया गया। ऐसे में 33 हजार 175 ऐसे किसान पाए गए, जो अस्तित्व में भी नहीं हैं। और न ही कभी यहां के थे। लिहाजा यह कहीं अन्य स्थान या कहीं अन्य राज्य के भी हो सकते हैं। इन किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो किश्तें जमा हो चुकी है। ऐसे में बड़ी राशि का गलत तरीके से ट्रांजेक्शन होने की आशंका है। हर चार महीने में जमा होते है 2-2 हजार रुपयेप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से हर चार महीने में दो-दो हजार रुपए किसानों के खाते में जमा किए जाते हैं। ऐसे में अगर बोगस जुड़े किसानों के खाते में दो किश्तें जमा हुई है तो करीब 13 करोड़ से अधिक रुपए इन बोगस किसानों के खाते में जा चुके होंगे। आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि इस वर्ष का दिसंबर महीना चल रहा है ऐसे में तीसरी किश्त भी सम्भवतया कई किसानों के खातों में जमा हुई है। लिहाजा यह परिस्थिति रही तो इन बोगस किसानों के खाते में 19 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी जमा हो चुकी होगी। तहसीलदार की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक अब पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में पड़ गए है। हजारों खातों का सत्यापन करने के बाद अगर राशि ट्रांजेक्शन हुई है तो उसकी रिकवरी करना भी मुश्किल हो सकता है। तहसीलदार ने मामला दर्ज करवायाजालोर के कार्यवाहक तहसीलदार पदमाराम ने बताया कि, 'हमारी आईडी पोर्टल पर जालोर तहसील क्षेत्र में कुछ बोगस किसान जुड़ने की जानकारी सामने आई। इस पर जालोर तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में सत्यापन करवाया तो 33 हजार 175 बोगस किसान पाए गए। जो कभी इन स्थानों पर अस्तित्व में नहीं रहे या फिर अन्य जिला या राज्य के होंगे। इनको सम्भवतया किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो किश्तें जारी हो चुकी है। इसके चलते मामला दर्ज करवाया गया है।' पुलिस ने जांच शुरू की जालोर कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, 'तहसीलदार की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश कर रहे है।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DvD7va
https://ift.tt/3rJJrNn

No comments