Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

IT छापे पर अखिलेश ने राजीव राय को दी क्लीन चिट, जानिए वह इनकम डीटेल जो खुद उन्‍होंने बताया था

लखनऊ उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सपा नेताओं के घर पर आयकर विभाग के छापे पर जंग तेज हो गई है। लखनऊ में अखिलेश सरकार में ओएसडी र...

लखनऊउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सपा नेताओं के घर पर आयकर विभाग के छापे पर जंग तेज हो गई है। लखनऊ में अखिलेश सरकार में ओएसडी रहे जैनेंद्र यादव, कारोबारी राहुल भसीन और मैनपुरी में मनोज यादव के यहां आईटी की रेड रविवार को भी जारी रही। वहीं मऊ में राजीव राय के घर पर शनिवार को 15 घंटे तक छापेमारी चली जिसके बाद अखिलेश ने उन्हें लखनऊ बुलाया। रविवार को सपा कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने राजीव राय को क्लीन चिट देते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से सरकारी एजेंसियों से छापेमारी करा रही है। इस दौरान राजीव राय ने दावा किया कि आईटी विभाग की टीम को उनके घर से महज 17 हजार रुपये मिले। हालांकि सूत्रों के अनुसार, राजीव राय के मऊ स्थित घर से आईटी टीम को करीब 76 हजार रुपये नकद मिले हैं। इनमें राजीव के घर काम करने वाले नौकरों के पास से बरामद रकम भी शामिल हैं। आखिर आईटी की नजर राजीव राय पर क्यों टेढ़ी हुई और वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं, आगे जानिए- साढ़े 16 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं राजीव रायराजीव राय ने 2014 में नामांकन पत्र भरते हुए अपनी इनकम डिटेल साझा की थी। इसके अनुसार, राजीव राय और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 16 करोड़, 55 लाख, 37 हजार 359 है। इसके अलावा उन पर 1 करोड़ 28,97, 739 की देनदारी भी है। राजीव राय पेशे से बिजनसमैन हैं जबकि उनकी पत्नी फिजियोथेरपिस्ट हैं। राजीव राय 2014 में मऊ की घोसी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार रह चुके हैं। हालांकि वह चौथे नंबर पर आए थे। राजीव राय की चल संपत्ति का ब्योरा 2013-14 वित्तीय वर्ष में राजीव राय ने आईटीआर में अपनी इनकम 11, 86,120 लाख रुपये बताई थी जबकि उनकी पत्नी की इनकम 10,26, 610 रुपये थी। राजीव राय और उनकी पत्नी के पास 2,20,37,359 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। राजीव राय के पास 1,30,37,787 करोड़ की चल संपत्ति जबकि पत्नी के नाम पर 72,99,572 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसमें राजीव राय और उनकी पत्नी के पास 4 लाख रुपये कैश, 51,19,784 रुपये की बैंक डिपॉजिट, 2,29,100 रुपये के बॉन्ड और शेयर, 66,88,475 रुपये की एलआईसी, 67,00,000 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के जेवरात और 29 लाख रुपये की गाड़ियां शामिल हैं। राजीव राय के पास 1 जबकि पत्नी के नाम पर 3 फोर वीलर हैं। राजीव राय के पास अचल संपत्ति का ब्योरा अचल संपत्ति की बात करें तो राजीव राय के पास कुल 14 करोड़ 35 लाख की प्रॉपर्टी है। इसमें उनके नाम पर 13 करोड़, 85 लाख जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। राजीव राय 8 करोड़ रुपये की खेतिहर जमीन के मालिक हैं। 1 करोड़ रुपये की गैर कृषि भूमि है। 1 करोड़ 35 लाख रुपये की कमर्शल बिल्डिंग, 4 करोड़ की आवासीय बिल्डिंग भी उनकी अचल संपत्ति में शामिल है। बैंक से कितनी देनदारी? इसके अलावा राजीव और उनकी पत्नी पर 1,28,97,739 करोड़ रुपये की देनदारी है। इसमें राजीव के नाम पर 1,13,61,950 करोड़ रुपये का बैंक लोन और पत्नी के नाम पर 15,35,789 लाख रुपये बैंक लोन है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yGjVKq
https://ift.tt/3mkwWnU

No comments