श्रीनगर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अध...
श्रीनगर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि दो आतंकवादी मारे गए। पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। तलाशी जारी है। पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया, 'मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से एक जैश ए मोहम्मद का कमांडर यासिर पर्रे था, जो कि IED एक्सपर्ट है। वहीं दूसरे की शिनाख्त फुरकान के तौर पर हुई है। वह विदेशी आतंकी था। दोनों ही आतंकवादी कई सारे आतंकी केस में शामिल थे।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3D7nlX3
https://ift.tt/3D8GCr9
No comments