Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: टीम डोटासरा तैयार, 13 जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा

सीकर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने 2023 के चुनाव में फतेह के लिए अपनी नई टीम तैयार कर ली है। पहली सूची में 13 जिलों के जिलाध्यक्षों ...

सीकर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने 2023 के चुनाव में फतेह के लिए अपनी नई टीम तैयार कर ली है। पहली सूची में 13 जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। इनमें से अलवर, जोधपुर ग्रामीण, बीकानेर देहात, दौसा, नागौर व बाड़मेर जिलों के जिलाध्यक्षों को रिपिट किया गया है। जबकि पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर, जालौर, जैसलमेर व झालावाड में चौकाने वाले नाम सामने आए है। आठ जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नाम पर संगठन की छाप लगी है। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में संगठन यानि डोटासरा की पूरी तरह चली है। उन्होंने पीसीसी टीम के जरिए लगातार सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद कर नाम टटोले। वहीं प्रदेश प्रभारी माकन ने भी सभी मंत्री, विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिया था। इसक बाद टीम डोटासरा तैयार हुई है। खास बात यह है कि पंचायत, नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में लगातार जीत का सेहरा बंधने के बाद डोटासरा आलाकमान का पूरा विश्वास जीतने में सफल हुए है। ऐसे में संगठन ने कई जिलों में डोटासरा को पूरी तरह फ्री हैण्ड छोड़ा। नई टीम में मिशन 2023 के लिए सोशल इंजीनियरिंग के साथ महिला व यूथ बिग्रेड पर काफी फोकस किया गया है। सोनिया से मिले उसी दिन खुली राहमंत्रिमण्डल में पद त्यागने के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा अगले दिन ही दिल्ली पहुंच गए। यहां उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। उन्होंने सभी जिलों के नामों को लेकर लंबी चर्चा की। इस दिन ही तय हो गया था कि संगठन की इन निुयक्तियों में न किसी गुट की चलेगी न किसी धड़े की। टीम डोटासरा में शानदार सोशल इंजीनियरिंग13 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में डोटासरा ने संगठन समर्पित नेताओं, जातीय समीकरण और सोशल इंजीनियरिंग के शानदार समीकरण सामने आए है। 14 जिलाध्यक्षों में 4 सामान्य वर्ग से (2 ब्राह्मण, 1 राजपूत, 1 महाजन), 4 ओबीसी (1 जाट, 1 गुर्जर, 1 माली, 1 रावणा राजपूत), 3 मुस्लिम, 1 एससी मेघवाल और 1 एसटी मीणा शामिल है। ऐसे अनलॉक हुए जिलाध्यक्षों के नामचर्चा है कि विवादों से दूर डोटासरा ने संगठन को मज़बूत करने के लिए अपने स्तर पर जिलों का सर्वे कराया, स्थानीय नेताओं के काम और उनकी छवि पर फीडबैक लिया। उसके बाद रिपोर्ट बनाकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन से चर्चा की। माकन ने भी सभी जिलों के विधायकों से वन-टू-वन कर डोटासरा के सुझाये नामों पर फीडबैक लिया। इसके बाद इसी महीने डोटासरा ने दिल्ली जाकर आलाकमान को जो लिस्ट सौंपी। इसको बिना किसी देरी के शीर्ष नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी। कांग्रेस के 14 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से एक बात तो साफ है कि संगठन को मज़बूत करने के लिए शीर्ष आलाकमान से सारी शक्तियां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी है। डोटासरा की इसलिए चली...-संगठन समर्पित कार्यकर्ता से प्रदेश अध्यक्ष के मुकाम तक पहुंचे। ऐसे में उनके सियासी अनुभव को संगठन काफी तवज्जों दे रहा है। -निकाय, पंचायत और विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की एकतरफा जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल तो संगठन के बड़े नेताओं का डोटासरा पर विश्वास बढ़ा। -ईमानदार छवि और बेबाक हमलावर नेता के तौर पर लगातार आरएसएस को निशाने पर लिया। इससे दिल्ली तक डोटासरा का अच्छा संदेश पहुंचा है। -शिक्षा विभाग में नवाचारों के जरिए राजस्थान का कद बढ़ाया। ऐसे में उनके नए प्रयोगों को अब संगठन में आलाकमान देखना चाहता है। इसलिए किसी भी स्तर से उनके कामकाज में कोई दखल नहीं। किस जिले में कौन बना जिलाध्यक्ष 1. अलवर- योगेश मिश्रा 2. बारां- रामचरण मीणा 3. बाड़मेर- फतेह खान 4. बीकानेर शहर- यशपाल गहलोत 5. दौसा- रामजी लाल औढ़ 6. जैसलमेर- उम्मेद सिंह तंवर 7. झालावाड़- वीरेंद्र सिंह गुर्जर 8. जोधपुर ग्रामीण- हीराराम मेघवाल विधायक 9. जोधपुर शहर उत्तर- सलीम खान 10. जोधपुर शहर दक्षिण- नरेश जोशी 11. नागौर- जाकिर हुसैन गेसावत 12. राजसमंद- हरीसिंह राठौड़ 13. सीकर- सुनीता गिठाला पीसीसी कोषाध्यक्ष और दो प्रवक्ता के नाम तयपीसीसी अध्यक्ष की नई टीम में कोषाध्यक्ष का जिम्मा सीताराम अग्रवाल को दिया है। वहीं प्रवक्ता की जिम्मेदारी आरसी चौधरी और स्वर्णिम चतर्वुेदी को दी गई है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3IbEMJF
https://ift.tt/3d6TQtW

No comments