पणजी मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर चालक दल के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सभी 2,000 यात्रियों का टेस्ट कराया जा रहा है। इतना...

पणजी मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर चालक दल के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सभी 2,000 यात्रियों का टेस्ट कराया जा रहा है। इतना ही नहीं गोवा सरकार ने कोरोना टेस्ट हो जाने तक क्रूज को डॉक करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। कॉर्डेलिया क्रूज इंप्रेस का नाम का यह जहाज मुंबई से गोवा पहुंच रहा था लेकिन शनिवार रात एक क्रू मेंबर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके चलते किसी भी यात्री को बिना टेस्ट कराए जहाज से उतरने से मना कर दिया गया। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया, 'यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद कुछ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।' उन्होंने कहा, 'हमने शिप को डॉक करने की इजाजत नहीं दी। कोविड टेस्टिंग के लिए उनका एक प्राइवेट अस्पताल से टाइअप है और हमने शिप छोड़ने से पहले सभी यात्रियों को टेस्ट कराने को कहा है।' अभी गोवा के रास्ते है क्रूज हालांकि मोर्मुगाव पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एंटीजन टेस्ट में सिर्फ एक क्रू मेंबर की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है। 2017 यात्रियों के साथ यह जहाज अभी भी गोवा के रास्ते है। एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट से पुष्टि जरूरी है। एमपीटी के डेप्युटी चेयरमैन गुरुप्रसाद राय ने कहा कि वे कोविड प्रोटोकॉल पर केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों का पालन करेंगे। इसके अनुसार, सभी यात्रियों को कोविड टेस्ट कराना जरूरी है और नतीजों के बाद ही उन्हें शिप से उतरने की अनुमति होगी। आरटी-पीसीआर टेस्ट के रिपोर्ट के बाद ही उतरने की इजाजत एमपीटी अधिकारी ने बताया, 'हमने शिप को रुकने की इजाजत दी थी लेकिन सभी को जहाज से उतरने से पहले टेस्ट करना था। सभी यात्री पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। शिप डॉक्टर ने एक क्रू सदस्य का टेस्ट किया जिसे फीवर था।' इसके बाद सभी यात्रियों के आरटी-पीसीआर टेस्ट सैंपल लिए गए हैं जिसके नतीजे आने के बाद ही सभी यात्रियों को जहाज छोड़ने की परमीशन होगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qCqtpI
https://ift.tt/3FWtbwU
No comments