अजमेर अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स आगामी 25 जनवरी से आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर पुलिस...

अजमेर अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स आगामी 25 जनवरी से आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 11 जनवरी को जिला प्रशासन ने बैठक बुलाई है जिसमें विभिन्न विभागों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। अजमेर के एडीएम सिटी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने 2 जनवरी को नई गाइडलाइन जारी की। इसके तहत ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स आयोजित करने को लेकर आगामी 11 जनवरी को बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी जिम्मेदार विभागों के प्रमुख मौजूद रहेंगे। उन्हें उर्स के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए जाएंगे। अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल 25 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ ख्वाजा साहब के उर्स का आगाज होने और 2 फरवरी से विधिवत उर्स के शुभारंभ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही उर्स संपन्न करवाया जाएगा। आगामी दिनों में अगर और गाइडलाइन में बदलाव होगा तो जिला प्रशासन उसके अनुसार उर्स की रस्में करवाएगा। सरकार और जिला प्रशासन का ध्येय आमजन को कोरोना जैसी महामारी से बचाना है। कोरोना के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने कई पाबंदियां लागू कर दी है। अब उर्स के दौरान जैसी स्थिति होगी उसके अनुसार ही उर्स संपन्न करवाने की बात भी जिला प्रशासन कह रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/336Unuk
https://ift.tt/3eWGLUN
No comments