Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Weather News : बिहार में ठंड से आज मामूली राहत लेकिन कल से बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, उधर 'हवा' खेल रही अलग खेल

पटना: पटना () समेत पूरे बिहार () में 4 दिन से कोल्ड डे और कड़ाके की ठंड () ने लोगों का हाल बिगाड़ रखा है। गुरुवार को धूप तो निकली लेकिन उ...

पटना: पटना () समेत पूरे बिहार () में 4 दिन से कोल्ड डे और कड़ाके की ठंड () ने लोगों का हाल बिगाड़ रखा है। गुरुवार को धूप तो निकली लेकिन उसमें गर्माहट कम ही थी क्योंकि रह-रहकर चलनेवाली हवाएं सूर्यदेव की तपिश को भी बेअसर कर दे रही थीं। आज यानि 21 जनवरी को ठंड से मामूल राहत मिलने का पूर्वानुमान () तो है लेकिन कल यानि 22 जनवरी से बिहार में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार को गया में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ी और यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। इन सबके बीच राजधानी पटना की एयर क्वालिटी ने अलग से परेशानी बढ़ा दी है जिसे बेहद खराब मापा गया है। कल से बारिश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी यानि कल बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 जनवरी को बिहार के उत्तर-मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्व हिस्से में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में गिरावट की भी आशंका है। हालांकि 24 जनवरी से मौसम के फिर से वापस सामान्य होने की संभावना है। गुरुवार को ये रहा बिहार का हालतापमान तो गया में सबसे कम था लेकिन राज्य का सबसे ठंडा दिन गोपालगंज में रेकॉर्ड किया गया क्योंकि यहां पारा 13.2 डिग्री तक पहुंचते-पहुंचते ही हांफ गया। इसके अलावा राजधानी पटना समेत कुल 13 जिलों में न्यूनतम तापमान दहाई के आंकड़े के नीचे ही रह गया। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में न्यूनतम तापमान कुछ यूं रहा। जिलों का न्यूनतम तापमान
  • गया- 4.6
  • औरंगाबाद- 5.1
  • नवादा- 6.1
  • नालंदा-6.5 P
  • पटना- 6.6
  • बक्सर- 7.5
  • बांका- 8.1
  • भागलपुर- 8.9
  • बेगूसराय- 9.6
  • पूर्णिया- 9.8
  • अररिया, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर- 9.9 डिग्री सेल्सियस
कोहरे ने लगाया फ्लाइट्स पर ब्रेक उधर कोहरे ने पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स पर भी असर डाला। कोहरे के कारण जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को भी उड़ानों की आवाजाही बाधित रही। हवाई अड्डे पर न्यूनतम दृश्यता सुबह 8 बजे तक 100 मीटर तक गिर गई और दोपहर में आवश्यक 1000 मीटर तक पहुंच पाई। इस दौरान गो फर्स्ट की छह उड़ानें रद्द हुईं जिनमें दिल्ली-पटना-दिल्ली (G8- 143/144, G8-2511/2512, G8-131/229 और G8-231/132); बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु (G8-873/874) और मुंबई-पटना-मुंबई (G8-351/ 352) शामिल हैं। वहीं कुल 9 फ्लाइ्ट 50 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की देर से उड़ीं। पटना की हवा भी खराब इधर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पटना की एयर क्वालिटी यानि वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार, पटना का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुवार को 329 दर्ज किया गया, जो बुधवार को 316 था। वहीं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार प्रमुख प्रदूषक जैसे पीएम10 (10 माइक्रोन से कम पार्टिकुलेट मैटर) 300 और पीएम2.5 (2.5 माइक्रोन से कम पार्टिकुलेट मैटर) 104 से 189 दर्ज किए गए।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32mqWnY
https://ift.tt/3AhinaB

No comments