पटना: पटना () समेत पूरे बिहार () में 4 दिन से कोल्ड डे और कड़ाके की ठंड () ने लोगों का हाल बिगाड़ रखा है। गुरुवार को धूप तो निकली लेकिन उ...
पटना: पटना () समेत पूरे बिहार () में 4 दिन से कोल्ड डे और कड़ाके की ठंड () ने लोगों का हाल बिगाड़ रखा है। गुरुवार को धूप तो निकली लेकिन उसमें गर्माहट कम ही थी क्योंकि रह-रहकर चलनेवाली हवाएं सूर्यदेव की तपिश को भी बेअसर कर दे रही थीं। आज यानि 21 जनवरी को ठंड से मामूल राहत मिलने का पूर्वानुमान () तो है लेकिन कल यानि 22 जनवरी से बिहार में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार को गया में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ी और यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। इन सबके बीच राजधानी पटना की एयर क्वालिटी ने अलग से परेशानी बढ़ा दी है जिसे बेहद खराब मापा गया है। कल से बारिश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी यानि कल बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 जनवरी को बिहार के उत्तर-मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्व हिस्से में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में गिरावट की भी आशंका है। हालांकि 24 जनवरी से मौसम के फिर से वापस सामान्य होने की संभावना है। गुरुवार को ये रहा बिहार का हालतापमान तो गया में सबसे कम था लेकिन राज्य का सबसे ठंडा दिन गोपालगंज में रेकॉर्ड किया गया क्योंकि यहां पारा 13.2 डिग्री तक पहुंचते-पहुंचते ही हांफ गया। इसके अलावा राजधानी पटना समेत कुल 13 जिलों में न्यूनतम तापमान दहाई के आंकड़े के नीचे ही रह गया। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में न्यूनतम तापमान कुछ यूं रहा। जिलों का न्यूनतम तापमान
- गया- 4.6
- औरंगाबाद- 5.1
- नवादा- 6.1
- नालंदा-6.5 P
- पटना- 6.6
- बक्सर- 7.5
- बांका- 8.1
- भागलपुर- 8.9
- बेगूसराय- 9.6
- पूर्णिया- 9.8
- अररिया, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर- 9.9 डिग्री सेल्सियस
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32mqWnY
https://ift.tt/3AhinaB
No comments