दौसा दौसा जिले के नाहर खोरा गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। घटना के बाद घायल ...

दौसा दौसा जिले के नाहर खोरा गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। घटना के बाद घायल युवक को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया । यहां से उसे गंभीर अवस्था में दौसा रेफर कर दिया गया। दरअसल विक्रम उर्फ सेठी मीणा और रिंकू मीणा के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। सितंबर माह में विक्रम की दुकान में चोरी की घटना हुई थी और विक्रम को शक था कि रिंकू ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसी शक के चलते दोनों के बीच रंजिश चल रही थी । इस रंजिश ने आज खूनी खेल खेला, जिसमें विक्रम उर्फ सेठी मीणा ने रिंकू को दाहिने पैर में गोली मार दी । फिलहाल घायल रिंकू का दौसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। दौसा में बीजेपी के प्रदर्शन में दो महिला पदाधिकारी ही पहुंचेप्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचारों के मामले में भाजपा द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर महिला मोर्चा के द्वारा प्रदर्शन करने के निर्देश थे। ऐसे में आज दौसा में भी महिला मोर्चा से जुड़ी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंची। वैसे तो बीजेपी का बड़ा कुनबा है और सैकड़ों की संख्या में बीजेपी की महिला पदाधिकारी भी हैं, लेकिन दौसा कलेक्ट्रेट पर विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए केवल दो महिला पदाधिकारी ही पहुंची। महिला मोर्चा के द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन देने का कार्यक्रम था , लेकिन केवल दो ही महिला पदाधिकारी होने के कारण कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर कुछ देर खड़ी रही और उसके बाद कलेक्ट्रेट के गेट पर चूड़ियां तोड़ कर अपना विरोध दर्ज कराकर पीड़िताओ को न्याय देने की मांग की । 26 जनवरी की सुरक्षा चाक - चौबंद26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद है । राजस्थान में भी पुलिस अलर्ट है। इसी कड़ी में दौसा में भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही हैं । दौसा एसपी अनिल बेनीवाल ने जिले के लोगों से अपील जारी करके संदिग्ध वस्तुओं को नहीं छूने व संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है । साथ ही एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन नाकेबंदी की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य मुख्य सड़कों पर पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें प्रत्येक वाहन की सघन जांच कर रही हैं साथ ही प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रख रही हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3G5nXxU
https://ift.tt/3rOEtxk
No comments