जयपुर: प्रदेश में आमजन की बात तो दूर खुद पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। जयपुर के पास शाहपुरा (shahpura) इलाके में मंगलवार देर रात को तीन...

जयपुर: प्रदेश में आमजन की बात तो दूर खुद पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। जयपुर के पास शाहपुरा (shahpura) इलाके में मंगलवार देर रात को तीन बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला करके बैग लूट लिया। पीड़ित पुलिसकर्मी विनोद बड़बड़वाल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (jaipur police commissionerate) में तैनात है। मंगलवार देर रात को वह जयपुर से ड्यूटी करके अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान शाहपुरा ट्रक यूनियन के पास बाइक सवार बदमाशों ने हमला करके बैग लूट लिया। बदमाशों ने पिस्टल की बट से किया हमला पुलिस कांस्टेबल विनोद बड़बड़वाल खुद अपनी मोटर साइकिल से शाहपुरा जा रहे थे। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों पहले तो काफी देर तक विनोद का पीछा किया। बाद में सुनसान इलाका आते ही बदमाशों ने विनोद की बाइक के आगे खुद की बाइक लगाकर रोक लिया। फिर पिस्टल के बट से पुलिस कांस्टेबल विनोद के सिर पर हमला किया। हमले से विनोद लहूलुहान हो गए। बदमाशों ने मारपीट करके विनोद का बैग छीना और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा है। बैग पर लगा था ज्वैलर का मार्का, इसी कारण हुआ हमला विनोद बड़बड़वाल के पास से जो बैग बदमाशों ने लूटा, उस पर ज्वैलर का मार्का लगा हुआ था। इससे बदमाशों को लगा कि बैग में ज्वेलरी और नकदी होंगे। हालांकि पुलिस कांस्टेबल के बैग में एक खाकी वर्दी और खाने का टिफिन ही थे। शाहपुरा पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। (रिपोर्ट-रामस्वरूप लामरोड़)
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3G8JkhH
https://ift.tt/33O5Hw7
No comments