Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Khan Sir : फंस गए पटना वाले खान सर, पत्रकार नगर थाने में FIR, रेलवे रिजल्ट हंगामा मामले में केस

पटना : RRBNTPC रिजल्ट हंगामा मामले में पटना के मशहूर पर पत्रकार नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर पिछले तीन दिनों स...

पटना : RRBNTPC रिजल्ट हंगामा मामले में पटना के मशहूर पर पत्रकार नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर पिछले तीन दिनों से विरोध-प्रदर्शन चल रहा था। इसी मामले पर कोचिंग संचालक खान सर () पर पटना (Patna) के पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज हुआ है। पटनावाले खान सर पर केस खान सर के अलावा एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत केस दर्ज हुआ है। छात्रों से पूछताछ में आया नाम दरअसल 24 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जोरदार हंगामा किया था। इसी मामले में 300 से 400 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। इसी की पड़ताल में छात्र किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार और विक्रम कुमार को हिरासत में लिया गया था। पुलिस के सामने इनके दिए बयान के आधार पर खान सर और दूसरे कोचिंग संस्थान चलानेवालों पर मुकदमा किया गया। रिजल्ट को लेकर तीन दिन से हंगामा बिहार के अलग-अलग शहरों में पिछले तीन दिनों से आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर हंगामा हो रहा है। रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र सड़कों पर हैं। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचाया है। इसकी वजह से कई ट्रेनों रद्द कर दी गई, जबकि कई का रूट बदलना पड़ा। पटना जिला प्रशासन ने कोचिंग संचालक खान सर समेत ऐसे कोचिंग संस्थानों के ऊपर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है जो कहीं न कहीं छात्रों को सपोर्ट कर रहे थे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rWdwrm
https://ift.tt/34d8kaA

No comments